अमरावती

रेल माल ढुलाई में हुई 1.3 फीसद की वृध्दि

नवंबर में मालगाडियों ने ढोया 56.5 लाख टन माल

अमरावती/दि.8 – मध्य रेल्वे ने नवंबर 2020 में करीब 56.5 लाख टन माल की ढुलाई की है. वहीं गत वर्ष 2019 के नवंबर माह में 55.8 लाख टन माल ढुलाई हुई थी. ऐसे में इस बार 1.3 फीसद अधिक माल रेल्वे की मालगाडियों के जरिये ढोया गया. जिससे इस बार मध्य रेल विभाग को अच्छाखासा लाभ हुआ है.
रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नागपुर डिवीजन में ढोलो माईल, कपास की भुसी, कपास के बीज, कडबा, चावल व फ्लायऍश, भुसावल डिवीजन में कपास की भुसी, पुणे डिवीजन में एग्रो आधारित पोटॅश आदि माल की ढुलाई रेल्वे से कराने हेतु रेल्वे विभाग की व्यवसायिक विकास ईकाईयों ने बडे जोर-शोर से मार्केटिंग की है. जिसके सार्थक परिणाम दिखाई दे रहे है.

बांग्लादेश तक पहुंचाये वाहन

इस साल मध्य रेल्वे से ऑटो मोबाईल रैक की लोडिंग 155 तक पहुंच गयी और विभिन्न टर्मिनलों से रेल्वे के जरिये बांग्लादेश हेतु वाहनों का निर्यात किया गया. वहीं अक्तूबर व नवंबर माह के दौरान 30 से अधिक रैक की लोडिंग की गई. इसके साथ ही अप्रैल से नवंबर माह के दौरान 182 रैक प्याज लोड किया गया. जो पिछले वर्ष की गई लोडिंग से 25 रैक अधिक है. इन 182 रैक में से 79 रैक बांग्लादेश भेजे गये. रेल विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि, नवंबर 2020 में मुंबई डीवीजन ने रोजाना अधिकतम 1252 वैगन लोड की है. वहीं भुसावल डीवीजन ने अक्तूबर 2020 में सबसे अधिक 21 एनएमजी वाहन बुक किये और नवंबर में भी रैक की संख्या 21 रही.

किसान रेल को मिला शानदार प्रतिसाद

इसके साथ ही लॉकडाउन काल के दौरान जीवनावश्यक वस्तुओं को उत्पादन क्षेत्रों से बाजार क्षेत्रों तक पहुंचाने हेतु रेल विभाग द्वारा किसान रेल चलानी शुरू की गई. जो बेहद अल्प अवधी में किसानों के बीच लोकप्रिय हो गयी और इसे शानदार प्रतिसाद भी मिला. किसान रेल की 41 फेरियों में अब तक 13 हजार 513 टन नाशपती व अन्य वस्तुओं की ढुलाई हुई है. साथ ही पहली बार जेउर स्टेशन से 23 टन केले लोड किये गये. इसके अलावा कोरोना काल में अब तक 649 पार्सल ट्रेनों का संचालन किया गया. जिसके तहत भिवंडी, पंढरपुर, सांगोला, बेलमंडी, कोपरगांव, मोडलिम, जेउर, लासलगांव, वरूड ऑरेंज सिटी, काटोल, पांढूर्णा, नरखेड व कलमेश्वर जैसे स्टेशनों ने भी पार्सल यातायात को अपनी ओर आकर्षित किया.

Related Articles

Back to top button