अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रेलवे में 1.3 लाख की भरती

सांसद वानखडे के प्रश्न पर दी गई जानकारी

अमरावती/ दि. 12 – अमरावती के सांसद बलवंत वानखडे द्बारा सदन में उठाए गये रेल रिक्त पदों की भरती संबंधी प्रश्न पर मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिखित जवाब देकर बताया कि 130581 उम्मीदवारों की भरती की गई है. यह भरती विविध परीक्षा लेकर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से किए जाने की जानकारी देते हुए सदन को बताया गया कि विविध चरणों में 191 शहरों के 551 केन्द्रों पर सीबीटी ली गई और परीक्षा के आधार पर रेलवे में नियुक्तियां दी गई है. रेल मंत्री ने वानखडे को यह भी बताया कि 2004- 2014 के कार्यकाल की तुलना में पिछले 10 वर्षो में 1 लाख से अधिक पदों की भर्ती रेलवे में की गई है. 2014 से पहले 4 लाख 11 हजार तो 2014 के बाद 5 लाख 2 हजार लोगों की नियुक्तियां रेलवे में की गई है.
रेलमंत्री ने सांसद वानखडे को रेल भरती का पद निहाय ब्यौरा भी दिया. उसी प्रकार रेल की भरती परीक्षा दौरान पेपर लीक या इस प्रकार के किसी गैर प्रकार की कोई शिकायत नहीं रहने का भी दावा किया. सुरक्षा के मामले में भी रेलवे सभी चुनौतियों को पार कर भरती कर रही है. मापदंडों का बराबर पालन किया जा रहा है.

Back to top button