अमरावतीमुख्य समाचार

ट्रान्सपोर्ट रजिस्ट्रेशन के नाम पर 1.30 लाख की धोखाधडी

महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन एनएसीसी कार्यालय की घटना

अमरावती/ दि. 22– महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन एनएसीसी कार्यालय में कार्यरत विवेक सिंह का श्रीनगर में तबादला हुआ. इस वजह से सामान ले जाने के लिए उन्होंने गुगल से प्राप्त नंबर पर संपर्क साधा. इसके बाद ट्रान्सपोर्ट रजिस्ट्रेशन के नाम पर अज्ञात मोबाइल धारक ने विवेक सिंह को 1 लाख 30 हजार रुपए का ऑनलाइन चुना लगाया. इसकी शिकायत पर सायबर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरु की है.
विवेक सिंह विरेंद्र प्रताप सिंह (35, गांव पाटा, तहसील हटिया, जिला बस्ती उत्तरप्रदेश, ह.मु. 4 महाराष्ट्र गर्ल्स बटालियन, एनसीसी अमरावती) ने सायबर सेल पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार उनका श्रीनगर में तबादला हो गया. उन्हें घर का सामान अपने साथ ले जाना था. इसके लिए उन्होंने गुगल पर गति ट्रान्सपोर्ट का मोबाइल क्रमांक खोजकर फोन किया. मोबाइल धारक ने रति ट्रान्सपोर्ट से बोल रहा है, ऐसा बहाना बनाया. सामान ले जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर मोबाइल धारक ने विवेक सिंह के मोबाइल क्रमांक पर एक लिंक भेजी. पूरी जानकारी लेने के बाद बैंक खाते से 1 लाख 30 हजार 201 रुपए ऑनलाइन निकाल लिये. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ दफा 419, 420, सहधारा 66 (सी), 66 (डी), सूचना तकनिकी ज्ञान कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button