आर्थिक अपराध शाखा को सौंपा गया 1.33 करोड की जालसाजी का मामला
बेटे को मेडिकल में प्रवेश दिलाने के नाम पर डॉ. बनकर के साथ हुई
* थी जालसाजी
अमरावती/दि.23 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत तारांगण नगर निवासी डॉ. जयप्रकाश बनकर के साथ उनके बेटे को नागपुर के लता मंगेशकर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के नाम पर 1.33 करोड रुपए का चुना लगाने का मामला सामने आया था. अब इस मामले की जांच गाडगे नगर पुलिस के पास से आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, इस मामले में गाडगे नगर पुलिस ने रायगड निवासी रोहन मधुकरराव भेंडे नामक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसे एक दिन के पुलिस कस्टडी रिमांड में रखने के बाद न्यायिक हिरासत के बाद अदालत के आदेश पर जेल रवाना कर दिया गया था. चूंकि यह मामला 1 करोड 33 लाख रुपए की भारी भरकम राशि से जुडा हुआ है. ऐसे में इस मामले की जांच को गाडगे नगर पुलिस के पास से हटाकर आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी गई है. ऐसे में अब आर्थिक अपराध शाखा पुलिस द्बारा आरोपी रोहन भेंडे को जेल से अपने कब्जे मेें लेकर उससे पूछताछ की जाएगी.