एकवीरा देवी मंदिर में महिला के 1.34 लाख के गहने चोरी
ओटी भरते समय दो अज्ञात महिलाओं ने किया पर्स पर हाथ साफ
* पालघर मुंबई से अमरावती आयी थी दर्शन करने
अमरावती/ दि.30 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के एकवीरा देवी मंदिर में पालघर मुंबई नालासोपारा की एक महिला दर्शन करने आयी थी. ओटी भरते समय पास में खडी दो अज्ञात महिलाओं ने ज्योत्सना म्हात्रे का पर्स चुरा लिया. उस पर्स में नगर रुपए, सोने के गहने ऐसा करीब 1 लाख 34 हजार रुपए का माल रखा था. महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो अज्ञात चोर महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
ज्योत्सना राजन म्हात्रे (पठई नाला डीसीवा नगर, स्टॉप नालासोपारा, तहसील वसई, जिला पालघर) ने लिखित तौर पर दी शिकायत के अनुसार महिला ने एकवीरा माता के दर्शन की. उसके बाद ओटी भरते समय बैग से दक्षिणा देने के लिए छोटा पर्स निकालकर फिर बैग में रख दिया. इस बीच दो अज्ञात महिलाएं वहां उपस्थित थी. उसमें से एक महिला ने ज्योत्सना का पर्स चुराया. उस पर्स में पैन कार्ड, आधार कार्ड, मंत्रालयीन बायो मैट्रीक कार्ड, रेलवे आयकार्ड, रेलवे पास, टूवीलर लाइसेंस, बैंक का डेबीट कार्ड, 10 हजार रुपए नगद, 90 हजार रुपए की 30 ग्राम सोने की दो चुडियां, 24 हजार रुपए के 8 ग्राम सोने के कान के, 10 हजार रुपए कीमत की रोज गोल्ड की घडी, ऐसे कुल 1 लाख 34 हजार रुपए का माल चुरा लिया. इस शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात दोनों चोर महिलाओं के खिलाफ दफा 379, 34 के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की हेै.