बारहवीं परीक्षा की परीक्षा में बैठे 1.42 लाख विद्यार्थी
नकलचियों को पकडने संभाग में उडनदस्ते तैनात
* सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक अंग्रेजी का पेपर किया विद्यार्थियों ने हल
* संभाग के 523 परीक्षा केंद्रों पर शुरु हुई परीक्षा
अमरावती/दि.21- उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की बारहवीं की परीक्षा मंगलवार 21 फरवरी से शुरु हो गई है. पहले दिन संभाग के कुल 523 परिक्षा केंद्रों पर 1 लाख 42 हजार 236 विद्यार्थियों ने अंग्रेजी का पेपर दिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया था. साथ ही नकलचियों पर लगाम कसने के लिए उडनदस्ते भी तैनात थे. शिक्षकेत्तर कर्मचारी तथा अधिकारियों की अपनी विविध मांगों को लेकर हडताल शुुरु रहने से आज बारहवीं की परीक्षा के पहले दिन विद्यालयों के प्राचार्य व शिक्षकों को काफी परेशानी उठानी पडी. बारहवीं का पहला पेपर पुलिस के तगडे बंदोबस्त में शांतिपूर्वक दोपहर 2 बजे समाप्त हुआ. इस बार 3 घंट के बाद 10 मिनट का अतिरिक्त समय शिक्षा बोर्ड व्दारा विद्यार्थियों को दिया गया. परीक्षा केंद्र के बाहर पेपर छूटते समय पालकों की भीड दिखाई दी.
उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल के बारहवीं की परीक्षा मंगलवार 21 फरवरी से शुरु हो गई है. 1 फरवरी से विद्यार्थियों के प्रेक्टिकल शुरु होने के कारण संभाग के सभी विद्यार्थियों को हॉलटिकट शुक्रवार 27 जनवरी से ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिए गए थे. 20 फरवरी को प्रेक्टिकल पूरे होने के बाद 21 फरवरी से लिखित परीक्षा शुरु हो गई है. मंगलवार को पहले दिन विद्यार्थियों को इंग्लिश का पेपर था.
अमरावती विभाग के पांचो जिलो में इस वर्ष बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में कुल 1 लाख 42 हजार 236 विद्यार्थी बैठे हैैं. इनमें साइंस (विज्ञान) के 69420, आर्ट्स (कला) 53732, कॉमर्स (वाणिज्य) के 11600, वोकेशनल साइंस के 7453 और टेक्निकल साइंस के 31 ऐसे कुल 1 लाख 42 हजार 236 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे रहने की जानकारी अमरावती शिक्षा बोर्ड व्दारा दी गई है. अमरावती विभाग के पांचो जिलो में 523 परीक्षा केंद्रों पर बारहवीं की परीक्षा हो रही है. परीक्षा के दौरान पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात रखा गया है. इसके अलावा पांचो जिलो में प्रत्येकी पांच उडनदस्ते नकलचियों पर नजर रखने के लिए तैनात किए गए है. विभागीय आयुक्त तथा जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में प्राथमिक शिक्षणाधिकारी, माध्यमिक शिक्षणाधिकारी (योजना), जिला शिक्षण व प्रशिक्षण के नेतृत्व में यह उडनदस्ते तैनात है. सुबह 11 बजे से बारहवी का पेपर रहने के कारण आज पहले ही दिन सभी परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों के साथ पालकों की भी भीड देखी गई. अपनी विविध मांगों को लेकर शिक्षकेत्तर कर्मचारी व अधिकारी बेमियादी हडताल पर जाने से बारहवीं की मुंहाने पर आज पहले दिन विद्यालयों के शिक्षक व प्राचार्यो को काफी परेशान होना पडा. कुछ परीक्षा केंद्र के ताले कर्मचारियों के अभाव में प्राचार्यो व्दारा खोले गए. साथ ही शिक्षकों को ही पेपर के गट्ठे लाकर वितरित करना पडा. साथ ही पेपर छूटने के बाद गट्ठे बांधकर उन्हें ले जाना पडा.
* जिलानिहाय परीक्षा में बैठे विद्यार्थियों की संख्या
जिला छात्रों की संख्या छात्राओं की संख्या कुल विद्यार्थी
अकोला 13249 11488 24737
अमरावती 17591 16759 34350
बुलढाणा 18264 14624 32888
यवतमाल 16410 14937 31347
वाशिम 11043 7871 18914
कुल 76557 65679 142236
* जिलानिहाय परीक्षा केंद्रों की संख्या
जिले का नाम परीक्षा केंद्र की संख्या परीरक्षक संख्या
अकोला 086 11
अमरावती 135 22
बुलढाणा 113 16
यवतमाल 118 18
वाशिम 071 06
कुल 523 73
* आखिर में 10 मिनट का अतिरिक्त समय
दो सत्र में होनेवाली बारहवीं की परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक चलने वाली है. शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में पहले शुरुआत में 10 मिनट पूर्व पेपर दे दिया जाता था, लेकिन इस बार 3 घंटे बाद अंत में 10 मिनट अतिरिक्त समय विद्यार्थियों को दिया गया है. इस कारण विद्यार्थी 3 घंटे बाद अतिरिक्त 10 मिनट में भी अपना पेपर हल कर सकते है.