अमरावती/दि.9– यदि आपके वाट्स अप पर बिजली बिल बकाया होने से लाइन कट जाने का कोई मैसेज आया हो तो सावधान हो जाइए. क्योंकि महावितरण कंपनी बिजली ग्राहकों को वाट्सअप पर इस तरह का कोई मैसेज नहीं भेजती है. यह ऑनलाइन फ्रॉड करने का एक नया ट्रीक है. रामपुरी कैम्प स्थित रामलक्ष्मण संकुल में रहनेवाले एक व्यापारी इसी तरह का ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए . उनके एकाउंट से अज्ञात मोबाइल धारक ने 1 लाख 47 हजार 500 रूपए उडा लिए.
* ऐप डाउनलोड करना महंगा पडा
इस संदर्भ में फरियादी भारत महेशकुमार उर्फ टहलराम आसुदानी (40) ने गाडगेनगर थाने में शिकायत दी कि किसी अज्ञात मोबाइल धारक ने वाट्सएप पर बिजली बिल बकाया होने का मैसेज दिया. बाद में फोन आया कि बिजली बिल नहीं भरा तो लाइन काट देंगे. जिसके कारण इस व्यापारी ने मोबाइल धारक द्बारा बताये गये महावितरण कंपनी को ऐप डाउनलोड कर 975 रूपए का बिल अपने एसबीआई एकाउंट से ऑनलाइन भर दिया.तब इस अज्ञात मोबाइल धारक ने व्यापारी से कहा कि एसबीआई से बिल पे नहीं होगा. अन्य बैंक एकाउंट से करें. जिसके कारण इस व्यापारी ने आईडीबीआई के एकाउंट से बिल पे किया. जिसके तुरंत बाद उसके बैंक एकाउंट से 1 लाख 47 हजार 500 रूपए विड्रॉल किए जाने का मैसेज आया. इस तरह बिजली बिल बकाया रहने का मैसेज देकर जालसाज फोन कर दबाव बनाते है. जिसके बाद अपना बैंक एकाउंट साफ कर देते है.