अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

संभाग में 1.49 लाख विद्यार्थी देंगे 12 वीं का एक्जाम

कल से इम्तहान, 537 केंद्र तैयार, 68 हजार छात्राएं

अमरावती/दि. 20 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा ली जाती कक्षा 12 वीं की परीक्षा कल 21 फरवरी से शुरु हो रही हैं. परीक्षा के लिए 537 केंद्र तय किए जाने की जानकारी अमरावती संभाग बोर्ड की तरफ से दी गई. जिसमें कुल 1.49 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगे. इनमें 68 हजार से अधिक संख्या छात्राओं की है. बोर्ड ने सभी तैयारी पूर्ण कर लेने का दावा कर विभागनिहाय हेल्पलाइन नंबर जारी किए है. पहली बार रनर अर्थात सहायक परीरक्षक को प्रश्नपत्रिका और उत्तर पत्रिका लाने तथा ले जाने दौरान जीपीएस प्रणाली अपनाने कहा गया है. बोर्ड ने विद्यार्थियों पर कुछ नए मापदंड लगाए है.
* जिलानिहाय छात्र-छात्राएं
अमरावती संभाग में सर्वाधिक 36 हजार छात्र-छात्राएं अमरावती जिले में पंजीकृत हुए हैं. बुलढाणा में 34757, यवतमाल में 32955, अकोला में 25876 और वाशिम में 20202 विद्यार्थी पंजीकृत हुए है. अमरावती में 136, बुलढाणा में 117 और यवतमाल में 124, अकोला में 87 तथा वाशिम 73 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है.
* 7.60 लाख विद्यार्थी सायंस के
प्रदेश में 15 लाख 13 हजार से अधिक विद्यार्थी एक्जाम देने जा रहे हैं. उनमें विज्ञान के 7.60 लाख, कला के 381982, वाणिज्य 329905, व्यावसायिक कोर्स के 37226 और आयटीआई के 4750 विद्यार्थी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button