अमरावतीमुख्य समाचार

डेढ लाख की देशी महुआ शराब जब्त

मोर्शी आबकारी विभाग की नववर्ष में कार्रवाई

अमरावती/ दि.3- बीते वर्ष आबकारी विभाग ने अवैध तरीके से शराब बिक्री, तस्करी तथा शराब बनाने वालों के खिलाफ रिकॉर्ड तोड कार्रवाई की. नया साल शुरु होते ही मोर्शी आबकारी विभाग ने जबर्दस्त छापामार कार्रवाई करते हुए करीब 1 लाख 50 हजार रुपए कीमत की देशी महुआ शराब बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
नितीन मनोहर मोहडे (35), रामदास गणपतराव कैलुखे (62) व संदीप रामदास कैलुखे (35, तीनों बोरगांव धांदे) यह गिरफ्तार किये गये आरोपियों के नाम हैं. आबकारी विभाग के अधिक्षक केशव राउत के मार्गदर्शन में मोर्शी आबकारी विभाग के निरीक्षक पुरुषोत्तम वोढारे, सहायक उपनिरीक्षक रवि राउतकर, दिनकर तिडके, थोरात की टीम ने रविवार की सुबह से ही मोहनापुर परिसर, इसी तरह अमरावती व वर्धा जिले की सरहद पर स्थित वर्धा नदी के चाफा परिसर में छापामार कार्रवाई शुरु कर दी. गिरफ्तार किये गए तीनों आरोपी देशी महुए की शराब तैयार करते मिले. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में 147 लीटर महुआ शराब, 5340 लीटर महुआ रसायन व शराब तैयार करने की सामग्री ऐसे कुल 1 लाख 50 हजार रुपए का माल बरामद किया गया.

Back to top button