-
पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन की कार्रवाई
अमरावती प्रतिनिधि/दि. १० – पांढुर्णा से ओवरलोड रेती लेकर जिले में प्रवेश करने वाले ३५ डम्पर व ट्रक को वरुड तथा शेंदुरजनाघाट पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते पकडा है. उन ट्रक मालकों पर राजस्व विभाग ने १ करोड ५० लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया है. पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन के निर्देश पर ट्रक मालकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया हैं. बरामद किये गए डम्पर व ट्रक का लोक निर्माण विभाग तथा तहसील कार्यालय की ओर से इन कैमरा नापजोख किया जा रहा है. ४ नवंबर को पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन के आदेश पर वरुड व शेंदुरजनाघाट पुलिस ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर पांढुर्णा से वरुड आ रहे ३५ डम्पर व ट्रक बरामद किये. उन्हें डिटेन करने के बाद तहसीलदार व आरटीओ विभाग की ओर से ओवर लोड की जांच की गई. इस दौरान कुछ ट्रक मालिकों पर सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है. इसमें से ५ ट्रक समेत ३० लाख रुपए का माल बरामद किया गया. वहीं ३५ डम्पर व ट्रकों की २० करोड रुपए कीमत लगाई है. राजस्व विभाग ने उनके खिलाफ १ करोड ५० लाख रुपए का जुर्माना ठोका है, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.