अमरावती/ दि.11 – फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के बेनोडा में रहने वाली एक 34 वर्षीय महिला के घर के निचले माले के दरवाजे का तालाकुंडी तोडकर अज्ञात चोर ने घर में प्रवेश कर हॉल रखी लोहे की अलमारी से नगद समेत 1 लाख 50 हजार रुपए के गहने चुरा लिये. इस शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
बेनोडा में रहने वाली महिला ने दी शिकायत के अनुसार उनके मोहल्ले के पास रहने वाले नादे भोंगाडे से महिला के पति व देवर का विवाद हुआ. जिसके कारण नादे की मौत हो गई. उसपर शिकायतकर्ता महिला के पति, देवर, शिकायतकर्ता महिला और जेठानी के खिलाफ अपराध दर्ज हुआ था. इस वजह से पति व देवर को गिरफ्तार किया गया था. शिकायतकर्ता महिला व उसकी जेठानी घर छोडकर दरवाजे में ताला लगाकर बाहर चली गई थी. इस बीच शिकायतकर्ता महिला व उसकी जेठानी को अदालत से गिरफ्तारीपूर्वक अग्रीम जमानत मिल जाने के कारण वे कुछ दिन बाहर रहने के बाद 10 मार्च की शाम 5 बजे घर वापस लौटी. नीचले माले का दरवाजा खोलकर शिकायतकर्ता महिला उपर गई. घर के दरवाजे में कुंडी लगी हुई थी, ताला तोडकर नीचे फेंका हुआ था, इसपर महिला ने अंदर जाकर देखा, तब हॉल में रखी अलमारी का गेट खुला दिखाई दिया. सारे कपडे अस्तव्यस्त पडे थे, दोनों लॉकर खुले थे, महिला ने अलमारी की तलाशी ली तो उसमें रखा 10 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 2.5 ग्रमा सोने के कान के, 4 ग्राम की 3 सोने की अंगूठी, 3 ग्राम सोने के बच्चे के कान के, 2 ग्राम पेंडाल, ऐसे 25 ग्राम सोने के गहने व केबल व्यवसाय की मिली 75 हजार रुपए की रकम, इसत तरह 1 लाख 50 हजार रुपए का माल चोर चुरा ले गए. इस शिकायत के आधार पर फे्रजरपुरा पुलिस ने दफा 454, 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.