रेल्वे में नौकरी लगाने के नाम पर एैठे 1.56 करोड
शिवसेना शिंदे गट के अंजनगांव अध्यक्ष पर आरोप
* 18 युवकों ने लिखाई शिकायत
अंजनगांव सुर्जी/दि.16– रेल्वे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 युवकों से धोखाधडी का भयंकर मामला सामने आया है. पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार आरोपियों में शिवसेना शिंदे गुट के अंजनगांव शहराध्यक्ष योगेश इसोकार का समावेश है. शिकायत में आरोप किया गया कि, युवकों से 1 करोड 56 लाख रुपए लेने के बाद भी नौकरी नहीं दी गई. पुलिस ने इसोकार के अलावा श्रीकांत फुलसावंदे, विलास जाधव, मेघराज चव्हाण ठाकुर उर्फ मोंटी के विरुद्ध धोखाधडी सहित विभिन्न धाराओं में गुनाह दाखिल किया है. थानेदार प्रकाश अहिरे आगे जांच कर रहे हैं. घटना उजागर होने से राजनीतिक हलकों में जोरदार चर्चा शुरु हो गई है.
* दिसंबर 2021 में पहचान और जॉब की ऑफर
मंगेश वसंतराव हेंड (38, रामटेकपुरा, अकोट) की शिकायत के अनुसार उनकी दिसंबर 2021 में आरोपी योगेश उर्फ मुन्ना इसोकार से पहचान हुई. इसोकार ने भूतपूर्व विधायक की सहायता से रेल्वे में जॉब दिलाने का झांसा मंगेश को दिया. उन्होंने यह भी कहा कि, 10-15 लोगों को जॉब दिला देंगे, लेकिन इसके लिए खर्च करना पडेगा. मंगेश ने अपने कुछ मित्रों और रिश्तेदारों को यह बात बतायी. परतवाडा के विलास गोवर्धन जाधव, राजूरा के श्रीकांत फुलसावंदे के पास कुछ रकम दी गई. कुछ रकम कोटक महेंद्रा बैंक के त्रिमूर्ति नगर (नागपुर) के खाते में आरटीजीएस से भेजी गई.
* भायखला में मेडिकल जांच
आरोपियों ने युवकों को जॉब दिलाने का न केवल झांसा दिया, बल्कि पूरा खेल खेला गया. जॉब इच्छुक युवकों की मेडिकल जांच मुंबई के भायखला स्थित आंबेडकर मेमोरियल सेंट्रल रेल्वे अस्पताल में की गई. जल्द ही उन्हें उच्चाधिकारियों से मिलाने का भी वादा किया गया. शिकायत में कहा गया कि, 23 जनवरी 2022 को अंजनगांव के एक फ्लैट पर ले जाकर विलास जाधव, मेघराज चव्हाण उर्फ ठाकुर (मसानगंज, अमरावती) को अधिकारी के रुप में मिलाया. उपरान्त सभी के कागजात देखे गये. फिर मुन्ना इसोकार के घर पर भी युवकों ने रकम दी.
* सीधे जॉइनिंग लेटर
चारों आरोपियों ने मंगेश और उसके साथियों से कहा कि, उन्हें रेल्वे की परीक्षा देने की भी जरुरत नहीं रहेगी. सीधे जॉइनिंग लेटर घर पर पोस्ट से भेजा गया. जिससे युवकों को और यकीन हो गया. किंतु जब सभी युवक मुंबई पहुंचे, तो कहा गया कि, संबंधित अधिकारी छुट्टी से लौटने के बाद जॉइन किया जाएगा.
* इन युवकों से लिये गये पैसे
नीलेश बोडखे से 15 लाख, पवन ताले, सतीश वडाले, दिनेश सावरकर, प्रल्हाद थोरात, सुनील इंगले, प्रशांत लाडोले, अक्षय लोणारे, आदित्य पाकधुने आदि से 10-10 लाख रुपए, मयूर नेमाडे से 9 लाख 50 हजार, मंगेश हेंड तथा विजय दातिर से 9-9 लाख, सूरज हटवार से 8 लाख, महेंद्र पाखरे से 6 लाख, ज्योत्स्ना हेंड से 5 लाख, आशीष धर्माले से 3 लाख, गव्हाले से ढाई लाख इस प्रकार कुल 1 करोड 56 लाख रुपए लिये जाने का आरोप शिवसेना शिंदे गट नेताओं पर किया गया है.
* जान से मारने की धमकी
अपने साथ फ्रॉड होने की बात ध्यान में आते ही पीडित युवकों ने मुन्ना इसोकार के अलावा अन्य तीनों को पकडा. तब चारों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. यह भी कहा कि, उनसे जो होता कर ले. सरकार हमारी है. युवकों को गालीगलौज भी की गई.
जांच पडताल शुरु
थानेदार प्रकाश अहिरे ने अमरावती मंडल को बताया कि, मामला गंभीर है. उसकी पडताल शुरु की गई है. उधर सूत्रों ने बताया कि, यह प्रकरण बडा होने से आर्थिक अपराध शाखा के पास जांच हेतु भेजा जा सकता है. जबकि फ्रॉड उजागर होने से आरोपी भूमिगत हो गये हैं.