अमरावतीमुख्य समाचार

716 केंद्रों पर 1.60 लाख विद्यार्थी

कक्षा 10वीं की एक्जाम कल से

* बोर्ड व्दारा संपूर्ण तैयारी का दावा
अमरावती/दि.1- कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा कल 2 मार्च से प्रारंभ हो रही है. संभाग के पांच जिलो में कुल 716 केंद्रों से 160557 विद्यार्थी परीक्षा देने जा रहे है. बोर्ड सूत्रों ने दावा किया कि एक्जाम की संपूर्ण तैयारी हो गई है. 2778 शालाओं के विद्यार्थियों को प्रवेश कार्ड के साथ केंद्र की जानकारी और केंद्रों पर तमाम तैयारी पूर्ण की गई है. उल्लेखनीय है कि 1 लाख 60 हजार विद्यार्थियों में तकरीबन 75 हजार छात्राओं का समावेश है. पूरे प्रदेश में 1577256 विद्यार्थी पंजीकृत हुए है.
* जिला निहाय विद्यार्थी संख्या
बुलढाणा में सर्वाधिक 39429, अमरावती में 38395, यवतमाल में 36699, अकोला में 25054 और वाशिम में 19242 विद्यार्थी पंजीकृत है. छात्राओं की संख्या अमरावती जिले में सर्वाधिक 18546 है. केंद्रों की सर्वाधिक संख्या अमरावती में 428, बुलढाणा में 424, यवतमाल में 405, अकोला में 314 और वाशिम में 167 है.
* नकल रोकने अभियान
बोर्ड की सचिव अनुराधा ओक ने बताया कि, कॉपीमुक्त एक्जाम के लिए सभी कदम उठाए गए है. राजस्व महकमे सहित जिलाधीश कार्यालय के अधिकारियों को जिम्मेदारी देकर उनके उडनदस्ते भी बनाए गए है. सभी प्रकार के गैर मार्ग रोकने अभियान को यशस्वी करने का आवाहन उन्होंने किया. ओक ने दावा किया कि इस बार की लिखित परीक्षा भयमुक्त और कॉपीमुक्त वातावरण में होगी. परीक्षार्थी को 10 मीनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है. बाकी नियम कक्षा 12वीं की परीक्षा के लागू रहेंगे.

 

Related Articles

Back to top button