* 53979 इमारतों का सर्वे पूर्ण अमरावती/दि.17– मनपा व्दारा गत जुलाई माह से शुरु सभी संपत्ति के सर्वेक्षण का कार्य प्रगती पर हैं. इस दौरान 53979 इमारतों का सर्वेक्षण पूर्ण किया गया हैं. जिसमें 1.61 लाख संपत्ति को नया नंबर दिया गया हैं. अभी यह कार्य जारी हैं. मनपा ने लोगों से सहकार्य की अपील की हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, कुछ घरों में सर्वेक्षण करते समय लोगों ने नाहक विरोध किया, सर्वे टीम से हुज्जत की. एैसी शिकायतों के बीच प्रशासन ने सर्वे अधिकारी व कर्मचारी से सहयोग करने का बारंबार अनुरोध खासोआम से किया हैं.
डिजिटल फोटो और सर्वे
मनपा की आमदनी बढाने की दृष्टि से आयुक्त डॉ. आष्टीकर ने संपत्ति का नए सीरे से सर्वेक्षण करने का निर्णय किया. बकायदा निविदा जारी कर सर्वे कंपनी नियुक्त की गई. जुलाई माह से सर्वे का कार्य शुरु हुआ जिसमें प्रत्येक संपत्ति की नापजोख कर डिजिटल फोटो के साथ अंकन किया जा रहा हैं. अब तक हजारों परिसंपत्ति का सर्वे हो गया हैं. जिससे मनपा को संपत्ति कर से होने वाली आमदनी निश्चित ही बढने की उम्मीद जागी हैं. अब तक मोटे तौर पर मनपा को सालाना 40-50 करोड का हाउस टैक्स प्राप्त होता आया. सर्वे के पश्चात इस आंकडे में निश्चित ही बढोत्तरी होगी. उल्लेखनीय है कि गत 16 वर्षो में पहली बार मनपा संपत्ति का सर्वे करवा रही हैं.
* तीन जोन में काम पूर्णता की ओर
मनपा ने जुलाई में जोन नंबर 1 और 3 से घर-घर जाकर सर्वेक्षण आरंभ किया था. 3 जोन में काम लगभग पूरा हो चला हैं. जोन क्रं. 1 की 24 हजार से अधिक परिसंपत्तियों में से लगभग 20 हजार का सर्वेक्षण हो गया हैं. वैसे भी पूरे शहर में 53979 संपत्ति का सर्वे कर वहां नया नंबर अंकित किया गया हैं. अब मनपा इमारत के हो रहे उपयोग के हिसाब से कर निर्धारण करेगी. अनेक इमारतों में व्यवसायिक उपयोग होते देखा गया, वहां कमर्शियल दरों पर टैक्स वसूली होगी. जिससे मनपा की आय बढने की उम्मीद की जा रही हैं.
* चार्ट जोन निहाय सर्वे
जोन क्रंमाक संपत्ति सर्वे
1 24917 19361
ु2 31517 21019
3 30799 18461
4 32357 12351
5 32460 11143