अमरावती

दसवीं के 1.61 व बारहवीं के 1.54 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में

अमरावती/दि.25 – महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से ली जाने वाली दसवीं-बारहवीं की परीक्षा की तैयारी की शुरुआत की गई है. 15 मार्च से दसवीं तो 4 मार्च से बारहवीं की परीक्षा शुरु होने के कारण इस संदर्भ में मंडल द्वारा ऑफलाईन परीक्षा होने से सभी परीक्षा केंद्र परीक्षकों के साथ ही नकलचियों को पकड़ने के लिए उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है. अमरावती संभाग से 1 लाख 61 हजार 168 विद्यार्थी दसवीं की एवं 1 लाख 54 हजार 845 विद्यार्थी बारहवीं की परीक्षा देंगे.
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इस वर्ष दसवीं-बारहवीं की परीक्षा ऑफलाईन होने से मंडल द्वारा परीक्षकों के साथ ही केंद्र संख्या तैयार की गई है. कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से गत वर्ष 10 वीं-12 वीं की परीक्षा ऐन समय पर रद्द की गई थी. विशेष यह कि गत वर्ष का रिजल्ट भी शतप्रतिशत लगाये जाने से विद्यार्थियों की काफी बल्ले बल्ले हुई. लेकिन इनमें होशियार विद्यार्थियों का नुकसान होने से कुछ आक्षेप लिये गए थे. मात्र कोरोना के आकड़े बडने से महामंडल भी परीक्षा ऑफलाईन लेने व कार्यक्षम था. इस वर्ष कोरोना मरीजों की संख्या कम होने से महामंडल की ओर से ऑफलाईन परीक्षा संदर्भ में तैयारी शुरु की गई है.
अमरावती जिले में 12 वीं के 38 हजार 167 विद्यार्थी परीक्षा देंगे तो दसवीं के 39 हजार 938 विद्यार्थी परीक्षा देने वाले हैं. दोनों परीक्षाओं के लिए 22 परीक्षकों की नियुक्ति की गई है. वहीं दसवीं के लिए मुख्य केंद्र 196 एवं बारहवीं के लिए 130 केंद्र तैयार किए गए हैं. इसी तरह दसवीं के लिए 166 उपकेंद्र तथा बारहवीं के लिए 267 उपकेंद्र तैयार किए गए हैं. इसके साथ ही नकलचियों को पकड़ने के लिए महामंडल की ओर से उड़नदस्ते की भी नियुक्ति की गई है. बावजूद इसके प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर कोरोना नियमों का पालन करने हेतु त्रिसूत्री को अमल में लाया जाएगा.

जिला            10वीं के विद्यार्थी    12वीं के विद्यार्थी   केंद्र
अकोला               25959                   26918             265
अमरावती            39938                   38167            397
बुलढाणा              39043                   34477            319
यवतमाल            36726                   34440            353
वाशिम                19442                   20843            193
कुल                   1,61,168             1,54,845        1527

Related Articles

Back to top button