अमरावतीमहाराष्ट्र

10 वीं के 1.63 लाख और 12 वीं के 1.52 लाख विद्यार्थी देंगे परीक्षा

10 वीं की 21 फरवरी को और 12 वीं की 11 फरवरी से लिखित परीक्षा

अमरावती /दि.22– उच्च माध्यमिक व माध्यमिक शालांत परीक्षा मंडल की तरफ से आगामी 10 वीं की परीक्षा 21 फरवरी और 12 वीं की परीक्षा 11 फरवरी से शुरु हो रही है. 10 वी के 1 लाख 63 हजार 436 और 12 वीं के 1 लाख 52 हजार 344 विद्यार्थी परीक्षा देनेवाले है.
उच्च माध्यमिक प्रमाणपत्र परीक्षा 11 फरवरी से 18 मार्च की कालावधि में हो रही है. इसमें अमरावती, अकोला जिले के 88 केंद्रो से 25 हजार 569, अमरावती के 139 केंद्रो से 36 हजार 31, बुलढाणा के 116 केंद्र से 34 हजार 635, यवतमाल के 126 केंद्र से 33 हजार 563 तथा वाशिम जिले के 73 परीक्षा केंद्र से 22 हजार 546 परीक्षार्थी परीक्षा देनेवाले है. पांचो जिले के 542 केंद्र से 1 लाख 52 हजार 344 परीक्षार्थी यह परीक्षा देनेवाले है. माध्यमिक शालांत प्रमाणपत्र परीक्षा 21 फरवरी से 17 मार्च की कालावधि में हो रही है. इसमें अकोला जिले के 119 केंद्रो से 25 हजार 857 परीक्षार्थी परीक्षा देनेवाले है. अमरावती के 196 केंद्रो से 38 हजार 221, बुलढाणा के 159 केंद्रो से 40 हजार 194, यवतमाल जिले के 159 केंद्रो से 38 हजार 985 परीक्षार्थी परीक्षा देनेवाले है. अब नए हॉल टिकट उपलब्ध होना शुरु हो गया है. जिस पर जाति के प्रवर्ग का उल्लेख नहीं किया जाएगा, ऐसी जानकारी सामने आई है.

* बोर्ड परीक्षा कॉपीमुक्त अभियान के तहत जनजागृति
कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा कॉपीमुक्त होने के लिए 20 से 26 जनवारी के दौरान जनजागृति सप्ताह का बोर्ड की तरफ से आयोजन किया गया है. इस कारण आगामी 21 जनवरी को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड के सभी विद्यार्थी परीपाठ के समय कॉपीमुक्त अभियान की शपथ लेगे, ऐसी जानकारी सामने आई है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कापीमुक्त अभियान 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड की तरफ से चलाया जा रहा है. इसमें शाला के मुख्याध्यापक अथवा कॉलेज के प्राचार्य यह इस जनजागृति अभियान चलानेबाबत और अमल करनेबाबत सूचना पहले दिन करेंगे. विद्यार्थियों ने नकल की तो विद्यार्थियों को किस मुसीबत का सामना करना पडता है, इस बात की शिक्षक जानकारी देनेवाले है. साथ ही कॉपीमुक्त घोषवाक्य सहित शाला परिसर में जनजागृति फेरी भी निकाली जाएगी. पश्चात सभी विद्यार्थी कॉपीमुक्त अभियान के लिए शपथ लेगे, ऐसी जानकारी बोर्ड की तरफ से दी गई है.

Back to top button