अमरावती प्रतिनिधि/दि. १७ – सरकार की तिजोरी में सबसे अधक राजस्व शराब बिक्री के माध्यम से प्राप्त होता है. अवैध तरीके से बेची जाने वाली शराब परी प्रतिबंध लगाने के लिए आबकारी विभाग ने लगातार अभियान शुरु रखा है. बीते ९ माह में आबकारी विभाग ने ११२४ कार्रवाई करते हुए ७९४ आरोपियों को गिरफ्तार किया. इन आरोपियों से १ करोड ६६ लाख ६६ हजार ६२९ रुपए का माल बरामद किया है. आबकारी अधिक्षक राजेश कावरे के नेतृत्व में यह अभियान शुरु है. आबकारी विभाग की ओर से इस वर्ष अवैध तरीके से शराब बेचने वाले व शराब तस्करों के खिलाफ तेज अभियान छेडा है. १ जनवरी से ३१ दिसंबर तक इन ९ माह में ११२४ कार्रवाई की गई. इसमें ७६८ जगह पर अवैध शराब के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि ३५६ शराब के लावारिस अड्डे मिले. इसमें ७९४ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए १ करोड ६६ लाख ६६ हजार ६२९ रुपयों का माल बरामद किया. इसी तरह पिछले वर्ष २०१९ में १११५ केसेस बनाते हुए ९०८ आरोपियों को हिरासत में लिया था.
-
अभियान जारी रहेंगा
अवैध तरीके से शराब बेचने वाले व शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई शुरु है. लॉकडाउन में भी आबकारी विभाग का अभियान जारी है. पूरे जिले भर में यह अभियान लगातार शुरु रहेंगा. – राजेश कावरे, अधीक्षक आबकारी विभाग