अमरावती/ दि.16- मुफ्त व अल्प दर का राशन अनाज बाजार में बेचकर और बाजार भाव से आधे दामों में खरीदकर बाजार भाव से बेचने का गोरखधंधा चांदूर बाजार तहसील में धडल्ले से चल रहा है. राजस्व व पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद यह बात सामने आती है. शिरजगांव कसबा पुलिस ने 12 दिसंबर को शिरजगांव से करजगांव रोड पर वाहन नंबर एमएच 27/बीएक्स 1582 का चालक विलास बिजवे यह अपने वाहने से राशन का चावल व गेहूं अवैध रुप से लेकर जाते पाया गया. नाकाबंदी के दौरान उसके वाहन को पकडा. इसमें 18 बोरी चावल, 6 बोरे गेहूं पाया गया. इस कार्रवाई में पुलिस ने वाहन सहित 3 लाख 66 हजार 400 रुपयों का माल जब्त किया. जब्त किये गए माल की तहसील आपूर्ति विभाग में हडताल की गई. आपूर्ति निरीक्षक शैलेश देशमुख की शिकायत पर आरोपी विलास बिजवे के खिलाफ धारा 3, 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई थानेदार दिपक वलवी के मार्गदर्शन में पीएसआई राजू इंगले, हेकाँ.मुंडे, सोनवणे ने की.