अमरावती

1.70 लाख का मुद्देमाल जप्त, 11 गिरफ्तार

फ्रेजरपुरा में जुआं अड्डे पर छापा

  • पुलिस आयुक्त के विशेष टीम की कार्रवाई

अमरावती/दि.24 – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह की विशेष टीम ने मंगलवार को फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के तहत जुआ अड्डे पर छापा मारकर 11 लोगों को गिरफ्तार किया व उनके पास से 1 लाख 70 हजार का मुद्देमाल जप्त किया.
फ्रेजरपुरा के तहत एक बार के ऊपर स्थित शिरभाते के फ्लॅट में यह जुआं शुुरु रहने की जानकारी पुलिस को मिली. जिसके आधार पर छापा मारकर वहां से नकद 79,000 रुपए, 10 मोबाईल (कीमत 91 हजार) ऐसे कुल1,70,000 रुपए मुद्देमाल जप्त किया गया. वहीं 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. इनमें मित्तल रमेश गुप्ता (33, बेलपुरा), मिथन मनोज चावरे (20, राजकमल चौक), शेख आसिफ शेख जब्बार (40, नागपुरी गेट), मुकेश नथ्थुजी मंडपे (42, मंगलधाम कॉलोनी), उमेश विनायक रंगे (33, सावनेर, नांदगांव खं.), नितीन बाबाराव पंचमुखे (34, श्रीकृष्ण पेठ), राहुल गजानन डिके (29, अंबागेट), राहुल किशोर साहू (32), अभय सुरेश रौंधहकर (39,रुक्मिणीनगर), विशाल विजयकुमार बोधनकर (38, रविनगर), श्रीचंद मोहनलाल सेतीया (47, बायपास रोड गुणवंत लॉन के पास) का समावेश है. आरोपी व मुद्देमाल फ्रेजरपुरा पुलिस स्टेशन के ताबे में दिया गया.

Back to top button