अमरावती

1.73 लाख वाहन चालक सुधरने को तैयार नहीं!

8.40 करोड का जुर्माना ठोका

ग्रामीण यातायात शाखा की मेगा कार्रवाई
पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने दी जानकारी
अमरावती- / दि.28  पिछले वर्षभर में जिले के करीब 1 लाख 73 हजार वाहन चालकों ने यातायात के नियमों का उल्लंघन किया. जिसके कारण उनके खिलाफ करीब 8 करोड 40 लाख 80 हजार 950 रुपए का जुर्माना ठोका गया. ग्रामीण पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल के नेतृत्व में ग्रामीण यातायात पुलिस ने मेगा कार्रवाई का अभियान चलाया.
8 करोड 40 लाख रुपए के ई-चालान के अलावा केवल 2 करोड 44 लाख 84 हजार 600 रुपए सरकारी तिजोरी में जमा हुए और करीब 6 करोड रुपए का चालान अब तक वसूल नहीं हुआ. वह रकम वसूल करने के लिए यातायात पुलिस अब लोकअदालत का दरवाजा खटखटाएगी. वहां भी यह रकम नहीं भरते है तो, यातायात पुलिस ऐसे वाहन धारकों के खिलाफ मुकदमा चलाएगी. यह कार्रवाई टालने के लिए जो लोगों को ई-चालान कापते हुए वह जो लोगों ने भरे नही ऐसे व्यक्ति संबंधित पुलिस थाने, यातायात शाखा व ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में वह रकम जमा करे, ऐसा आह्वान ग्रामीण यातायात के गोपाल उंबरकर ने किया है.

बगैर बेल्ट वाहन चालकों पर कार्रवाई
पुलिस अधिक्षक अविनाश बारगल ने 20 सितंबर 2021 को पुलिस अधिक्षक का पदभार स्वीकार किया. तब से उन्होंने सुरक्षित यातायात पर जोर दिया है. आदेश पर 19 सितंबर 2022 इस वर्षभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 1.73 लाख केसेस बनाए गए. उसमें 49 हजार 704 वाहन धारक बगैर बेल्ट के वाहन चलाते हुए मिले. उनके खिलाफ 89 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया. जिसमें से 79 लाख 52 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. बकाया रकम वसूलने की प्रक्रिया जारी है. विभिन्न 29 नियमों के तहत यातायात पुलिस जुर्माना वसूल करती है. जिसमें लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले 15 हजार 834 वाहन धारकों के खिलाफ 2 करोड 81 लाख 28 हजार रुपए जुर्माना ठोका. इसमें से 61 लाख 58 हजार रुपए वसूल किये बकाया रकम वसूलना शुरु है. इसमें सभी प्रकार के वाहन चालकों का समावेश है. इसके बाद भी वाहन चालकों की लापरवाही नहीं थमी.

इस तरह की गई कार्रवाई
प्रकार मामले जुर्माना
बिना बेल्ट 49704 8908500
तेज वाहन 15834 28128000
सिग्नल तोडने 37866 19371400
ज्यादा यात्री 20340 4508400
ट्रीपल सिट 5438 3450800
नो पार्किंग 3550 2010500

पुलिस 24 बाय 7 तत्पर
पिछले वर्ष में करीब 1.73 लाख वाहन धारकों पर 8.40 करोड रुपयों का जुर्माना ठोका गया. सुरक्षित यातायात, दुर्घटना मुक्त जिला बनाने के लिए पुलिस 24 बाय 7 तत्पर हैं.
अविनाश बारगल, पुलिस अधिक्षक

Back to top button