अमरावती- दि.29 जिले में इस वर्ष औसत की बजाय 114 फीसद बारिश हुई है. जिसके परिणाम स्वरूप भूगर्भिय जलस्तर में वृध्दि दर्ज की गई है. भूजल सर्वेक्षण विभाग द्वारा किये गये निरीक्षण के मुताबिक जिले की 14 तहसीलों के भूगर्भिय जलस्तर में औसत 1.77 मीटर की वृध्दि हुई है.
भूजल सर्वेक्षण विभाग ने 14 तहसीलों में 150 कुओं का निरीक्षण करने के बाद उनके भूजल स्तर में वृध्दि होने का निरीक्षण दर्ज किया. जिले में औसत 855 मिमी बारिश की अपेक्षा की जाती है और इस वर्ष जिले में 100 मिमी बारिश हुई. जिसके तहत जुलाई व अगस्त माह में तो मूसलाधार बारिश और अतिवृष्टि का दौर चला. साथ ही जारी अक्तूबर माह के दौरान मान्सून की वापसी के समय तक बारिश का दौर चलता रहा. इस वर्ष यद्यपि यह बारिश खेती-किसानी के लिए कुछ हद तक नुकसानदेह साबित हुई है. लेकिन इस बारिश की वजह से भूगर्भिय जल का पुनर्भरण अच्छे-खासे प्रमाण में हुआ और भूगर्भिय जल के स्तर में वृध्दि भी हुई.
* तहसीलनिहाय भूजल वृध्दि (मीटर)
अमरावती – 1.59
भातकुली – 2.50
तिवसा – 2.0
मोर्शी – 1.10
वरूड – 2.27
अचलपुर – 4.30
चांदूर बाजार – 4.97
दर्यापुर – 1.70
अंजनगांव सुर्जी – 2.10
धारणी- 0.10
चिखलदरा – 0.20
धामणगांव रेल्वे – 0.90
नांदगांव खंडे. – 0.37
चांदूर रेल्वे – 0.67