अमरावती

ऑनलाइन ट्रेडर्स के नाम पर 1.80 लाख की धोखाधडी

अमरावती/दि.20 – गाडगे नगर पुलिस थाने में मंगेश कालमेघ (35, जयसियाराम नगर) ने दी शिकायत मेें बताया कि, वे घर पर उनके फेसबुक अकाउंट चला रहे थे. फेसबुक पर झिंक अप्लिकेशन पर जाकर मेटा ट्रेडर्स नामक अप्लिकेशन डाउनलोड की. उसके बाद उनके मोबाइल पर फोन आया. आरोपी ने संजय कोठारी नाम बताया और ऑनलाइन ट्रेडर्स में निवेश करने के लिए उन्हें विवश किया. इसके बाद शिकायतकर्ता मंगेश कालमेघ ने संजय कोठारी के अकाउंट में 20 हजार रुपए भिजवाए. उसके बाद बताया कि, मनोज शर्मा को काफी लाभ हुआ है, ऐसा कहकर और रुपए मांगे. इस तरह शिकायतकर्ता मंगेश ने बार-बार रुपए भिजवाए. परंतु आरोपी ने अब तक उससे 1 लाख 80 हजार ऑनलाइन ठग लिए और धोखाधडी की. इस शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने आरोपी संजय कोठारी के खिलाफ दफा 420, सहधारा 65 सुचना तकनीकी ज्ञान के अनुसार अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

Related Articles

Back to top button