अमरावतीमहाराष्ट्र

सैनिक कॉलोनी रोड के लिए 1.96 करोड मंजूर

सांसद बलवंत वानखडे के हस्ते भूमिपूजन

दर्यापुर/दि.8– स्थानीय साईनगर सैनिक कॉलोनी रोड का निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था. स्थानीय नागरिकों ने इस रोड के लिए आमरण अनशन भी किया था. उस समय सांसद बलवंत वानखडे ने आश्वासन देकर अनशन छुडवा दिया था और जल्द ही रोड बनाने का वचन भी दिया था. इसमें उन्होंने अपना वचन निभाते हुए लोकशाहीर अण्णाभाउ साठे नागरी बस्ती सुधार योजना 2023-24 अंतर्गत अमरावती मेन रोड से दिलीप वाकपांजर (सैनिक कॉलोनी) तक रोड, खडीकरण व नाली निर्माण कार्य के लिए 1 करोड 96 लाख रूपए की निधि मंजूर करवाई तथा विकास कार्य का भूमिपूजन उनके हाथों किया गया.
भूमिपूजन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में कांग्रेस कमेटी के तहसील अध्यक्ष सुधाकर भारसाकले, पूर्व जिप सभापति बालासाहेब हिंगणीकर, कृषि उपज मंडी सभापति सुनील गावंडे, कांग्रेस कमेटी महासचिव ईश्वर बुंदेले उपस्थित थे. इस अवसर पर मनोहर सरदार के हस्ते सांसद वानखडे सहित प्रमुख अतिथियों का सत्कार किया गया. इस समय कांग्रेस कमेटी शहराध्यक्ष आतिश शिरभाते, पूर्व नप सभापति अनिल बागडे, युवा कांग्रेस सचिव रूपेश वानखडे, नितिन गावंडे, सचिन दुबे, विनोद वानखडे तथा पूर्व सैनिक संगठना के पदाधिकारी व परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button