अमरावतीमुख्य समाचार

सीम केवायसी करने के नाम पर 1.98 लाख से ठगा

यादव कैफे लाइन, मोती नगर की घटना

अमरावती/ दि.22- फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के यादव कैफे लाइन, मोती नगर निवासी नरेंद्र जनार्दन इंगले को उनकी सीम केवायसी अपडेट कराने के लिए मैसेज प्राप्त होने के बाद क्वीक सपोर्ट नामक एप पर क्लिक करने के बाद उनके एसबीआई अकाउंट से 1 लाख 91 हजार 10 रुपए निकालकर ऑनलाइन धोखाधडी का मामला फिर सामने आया है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.
नरेंद्र जनार्दन इंगले (53, मोतीनगर, यादव कैफे लाइन) ने पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार 29 दिसंबर 2021 की सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे के बीच एक एसएमएस आया. उसमें डीअर कस्टमर युवर आयडिया सीम केवायसी डाक्यूमेंट हैश बीन पेंडिंंग कम्प्लीटेड ऐसा लगा हुआ था और मोबाइल क्रमांक 9827798715 पर संपर्क करने को कहा गया. तब मोबाइल का आयडिया टू वीआई अपडेट करना होगा, उसके लिए तुम्हारे दस्तावेज पत्र व्दारा ऑनलाइन केवायसी कर देता हूं, ऐसा कहकर आरोपी ने कहा कि प्ले स्टोर पर जाकर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करे.
उसके बाद उन्होंने एप डाउनलोड किया. फिर उन्होंने बताया कि, क्विक सपोर्ट एप खोलने के बाद अपना मोबाइल नंबर डाले, फिर ई-मेल, उसके बाद महाराष्ट्र और 10 रुपए डालकर सेंड करने को कहा. इसके पश्चात मैसेज सेंड करते ही शिकायतकर्ता नरेंद्र इंगले के बियाणी चौक स्थित एचबीआई बैंक अकाउंट से पहले 1 लाख 25 हजार रुपए अलग अलग चरणों में निकले, इसका उन्हें मैसेज प्राप्त हुआ. इसके लिए उन्हें ऐसी ही प्रोसिजर उनकी पत्नी को करने का बताया गया. उनके रुख्मिणी नगर स्थित बेैंक अकाउंट से 66 हजार 10 निकाल लिये, ऐसे कुल 1 लाख 91 हजार 10 रुपए की ठगी की गई. इस बारे में 29 दिसंबर को सायबर सेल पुलिस थाने में शिकायत दी. जांच के बाद पुलिस थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button