अमरावतीमुख्य समाचार

१ करोड़ रुपयों तक वसूला गया जुर्माना

यातायात पुलिस विभाग की कार्रवाई

अमरावती/दि.१३-यातायात पुलिस विभाग ने नई अधिसूचना के तहत वाहनधारकों पर कार्रवाई करना शुरू किया है. वहीं अमरावती शहर में बीते १ जनवरी से १२ दिसंबर तक १ लाख ३८ हजार ९५९ केसेस दर्ज कर १ करोड़ ३९ लाख ८ हजार ८०० रुपयों का जुर्माना वसूला गया है.
यहां बता दें कि शहर में नई अधिसूचना पर अमल करना यातायात विभाग ने शुरू किया है. इसीलिए वाहनधारकों से नई अधिसूचना का कड़ाई से पालन करने के अलावा छोटे बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं देने, वाहन चलाते समय हेल्मेट का उपयोग करने, बिना लाईसेंस व बगैर इंशुरंस के वाहन नहीं चलाएं, वाहनों की स्पीड सीमित रखी जाए, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बातें ना करें, नशे में वाहन नहीं चलाने के सख्त निर्देश दिए गए है.
वहीं यातायात विभाग ने अब तक वाहनधारकों पर जो दंडात्मक कार्रवाईयां की है, वह करोडों के पार हो चुकी है. अमरावती शहर में बीते १ जनवरी से १२ दिसंबर तक १ लाख ३८ हजार ९५९ केसेस दर्ज किए गए है. वहीं कुल १ करोड ३९ लाख ८ हजार ८०० रुपयों का जुर्माना वसूला गया है. इसी तरह शहर में लोक अदालत के माध्यम से २३ नवंबर से ११ दिसंबर के दरम्यिान सभी ई-चालान केसेस का जुर्माना भरने की मुहिम चलायी गयी थीं. जिसमें ५६२७ ई-चालान केसे पर २२ लाख ३२ हजार ५०० रुपयों का चालान भरवाया गया.

Related Articles

Back to top button