1 करोड पौधा रोपण, 2 लाख गावों में फहराएंगे तिरंगा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की घोषणा
अमरावती/दि.6– अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें वर्ष में पदार्पण उपलक्ष्य में भर में 1 करोड पौधारोपण अभियान चलाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी प्रकार स्वातंत्र दिन पर्व पर देशभर के 2 लाख गाव में तिरंगा फहराया जाएंगा. ऐसी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्बारा आयोजित पत्रवार्ता में दी गई.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 3 दिवसीय बैठक शिमला में संपन्न हुई. बैठक में देश के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधि उपस्थित थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. छगन पटेल की उपस्थिति में हुए इस बैठक में संगठन विस्तार व मजबूतीकरण को लेकर चर्चा हुई. जिसमें राज्य सरकार का विद्यापीठों में बढता हस्ताक्षेप, वर्तमान स्थिति व विद्यार्थी केंद्रीत राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए युवकों द्बारा पुढाकार लेने का प्रस्ताव पारित किया गया. इसी प्रकार देश में 1 करोड पौधारोपण अभियान चलाया जाएंगा. जिसकी शुरुआत 5 जून से की गई है. इसी प्रकार स्वतंत्रता दिन पर देश के 2 लाख गावों में अभविप द्बारा तिरंगा फहराया जाएंगा. जिसके तहत विदर्भ प्रांत में 1 लाख पौंधे लगाये जाएंगे व 25 हजार गांवों में तिरंगा फहराया जाएंगा, ऐसी जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विदर्भ प्रांत मंत्री अखिलेश भारतीय व चिन्मय भागवत ने दी.