अमरावती

सरपंच पद के लिए १ व सदस्यों के लिए ९८ प्रत्याशी मैदान में

७५ ग्रामपंचायत में चुनाव

अमरावती/दि. ९- जिले में १४ तहसील अंतर्गत ७५ ग्राम पंचायतों के २ सरपंच तथा ११४ सदस्य पद के लिए चुनावों की घोषणा की गई.जिसके तहत २५ अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया आरंभ हुई. ७५ ग्रामपंचायत में चुनाव लिए जा रहे है. इस चुनाव की प्रक्रिया के तहत सोमवार को नामांकन वापसी हेतु समय दिया गया था.जिसमें कुल १९ उम्मीदवारों ने चुनावी अखाड़ा छोडने से अब सदस्य पद ४२ के लिए ११७ में केवल ९८ प्रत्याशी मैदान में है. अंतिम दिन तक १२४ उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. वहीं सरपंच की दो सीटों के लिए केवल १ ही नामांकन दाखिल किया गया है. इस बार सरपंच का चुनाव सीधे जनता द्वारा करना तय हुआ है. ऐसे में सदस्यों के साथ सरपंच पद के लिए भी चुनाव लिए जाएंगे. नामांकनों की गुरुवार को हुई जांच के बाद ७ सदस्यों को मैदान छोडना पड़ा. नामांकनों की गुरुवार को हुई जांच के बाद सात सदस्यों को मैदान छोडना पड़ा था, लेकिन सोमवार को नामांकन को और भी गंभीर बना दिया है. वैसे तो सदस्य पद के कुल ११४ सीटें रिक्त है. लेकिन नामांकन वापसी में करीब १९ उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लेने से अब केवल ९८ सदस्य मैदान में है. यानी अब कुछ ग्रापं में सदस्यों की सीटें उम्मीदवार न मिलने से फिर बार रिक्त रहेंगे, यह तय है. नामांकन वापसी के पश्चात ग्रापं की स्थिति कुछ इस प्रकार है, भातकुली में ५ सीटों के लिए ४ उम्मीदवार, नांदगांव खंडेश्वर में तीन सीटों के लिए २, अंजनगांव में २ के लिए २, चांदुर रेल्वे में ३ के लिए ६, अमरावती में ४ के लिए ५, चांदूर बाजार में एक सरंपच पद के लिए १ और ३ सदस्य के लिए १, धामणगांव में ५ के लिए ८, तिवसा में सरपंच पद के लिए १ भी दावेदार नहीं तथा दो सदस्यों के लिए २, चिखलदरा में २६ सदस्य के लिए २१, धारणी में २० सदस्य के लिए १९, दर्यापुर में २२ सदस्यों के लिए २०, अचलपुर में २ सदस्य के लिए ०, मोर्शी में ९ सदस्य के लिए २ तथा वरूड में ७ सदस्य के लिए ६ उम्मीदवार मैदान में है. इसका मतलब है है कि, भातकुली में १, नांदगांव खंडेश्वर में १, चांदूर बाजार में २, तिवसा में सरपंच पद, चिखलदरा में ५, धारणी में १, दर्यापुर में २, अचलपुर में २, मोर्शी में ७ और वरूड में १ सदस्य पद रिक्त रहेगा.

Related Articles

Back to top button