आत्महत्या के लिए रेलवे पटरी पर 1 किलोमीटर दौडी लडकी
आगे-आगे युवती पीछे-पीछे पुलिस, दामिनी पथक ने बचाई जान
* राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालनगर-सिपना महाविद्यालय की घटना
अमरावती/ दि.6 – राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र के गोपालनगर-सिपना महाविद्यालय के बीच रेलवे पटरी पर एक 22 वर्षीय लडकी आत्महत्या के लिए दौड रही है, इसकी पुलिस को सूचना मिलते ही एक ओर से राजापेठ पुलिस, दूसरी तरफ से बडनेरा पुलिस लडकी को बचाने के लिए पटरियों पर दौडने लगी. आगे-आगे लडकी पीछे-पीछे पुलिस आखिर थकहारकर सिपना महाविद्यालय के पास लडकी पटरी पर जाकर बैठ गई. तब जाकर दामिनी पथक ने लडकी को धरदबोचा. इसके बाद उस लडकी को सुरक्षित उसके घर छोडा गया.
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कंट्रोल रुम से राजापेठ बीट मार्शल 1 को फोन आया कि, सिपना महाविद्यालय के रेलवे ट्रैक पर एक लडकी दौड रही है. यह क्षेत्र बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र में होने के कारण बीट मार्शल 1 राजापेठ को रवाना किया और बडनेरा पुलिस को सूचित कर पुलिस दल बुलाया गया. इस दौरान आरपीएफ के पीआई शर्मा को इस ट्रैक से आने वाली रेलगाडियों को रोकने के लिए सूचित किया गया. राजापेठ दामिनी व बडनेरा दामिनी को भी घटनास्थल रवाना किया गया. लडकी को पकडने के लिए काफी मेहनत करने के बाद सिपना महाविद्यालय के पास वह लडकी रेलवे पटरी पर बैठ गई. लडकी मानसिक रुप से कुछ बीमार लग रही थी. बहकी बहकी बाते कर रही थी, कभी ट्युशन के लिए 7 हजार रुपए फीस तो कभी पिता के न होने ेसे परेशान होने की बात बताने लगी. आखिर दामिनी पथक के दल ने लडकी को जैसे-तैसे समझाकर उसे सुरक्षित घर छोडा. उसके बाद पुलिस के दल ने चैन की सांस ली.