अमरावतीमहाराष्ट्र

1 लाख 13 हजार विद्यार्थी फर्स्ट क्लास

उनमें भी 60 हजार से अधिक ने पाया डिस्टींगशन

* कक्षा 10 वीं के राज्य बोर्ड के परीक्षाफल बेस्ट
अमरावती/दि.27– महाराष्ट्र राज्य शिक्षा बोर्ड के अमरावती संभाग में सोमवार को घोषित कक्षा 10 वीं के नतीजे शानदार रहे. 100 में से 95 विद्यार्थी न केवल उत्तीर्ण हुए. अपितु 80 % से अधिक छात्रछात्राओं ने प्राविण्य और प्रथम श्रेणी में इम्तहान उत्तीर्ण की. जिससे स्पष्ट है कि विद्यार्थी मन लगाकर पढाई कर रहे हैं. उन्हें प्राप्त कोचिंग और नये दौर के नुस्खों का बेहतरीन उपयोग कर रहे हैं. विद्यार्थियों के परीक्षाफल से स्पष्ट है कि पढाई के प्रति हाल के दशकों में विद्यार्थियों का माइंड सेट बदला है. अमरावती संभाग के सभी 5 जिलों के बेहतरीन रिजल्ट रहे हैं.

* करियर को लेकर बडा डिसीजन
अकोला में 24580, अमरावती में 36662, बुलढाणा में 38127, यवतमाल में 36139 और वाशिम में 19213 छात्र- छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. यहां से वे अपने करियर को लेकर बडा डिसीजन ले सकते हैं. विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी अपने पाल्य की स्कूली शिक्षा पर संतोष व्यक्त किया है. नये दौर के अभिभावक भी बच्चों के करियर को लेकर सचेत हैं. अपेक्षित कोचिंग क्लासेस और टेस्ट सीरिज उपलब्ध करवा रहे हैं.

* 60 हजार को प्राविण्य
संभाग के अमूमन सभी जिलों में विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में अच्छी संख्या में उत्तीर्ण होकर रिजल्ट बेहतर करने में योगदान किया है. 60 हजार 337 छात्र- छात्राएं प्राविण्य के साथ एसएससी उत्तीर्ण हुए हैं. निश्चित ही स्कोर करने में विद्यार्थियों ने आपस में जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा की.

जिला निहाय प्रावीण्य और फर्स्ट क्लास
जिला          प्रावीण्य     फर्स्ट क्लास
अकोला         9342            8345
अमरावती     11670          13327
बुलढाणा       17869          12353
यवतमाल      11188          13381
वाशिम          1068            5815
कुल            60337          53221

कोचिंग के नये गुर में छिपा राज
शालाओं की शानदार सफलता के साथ उपलब्ध भरपूर कोचिंग क्लासेस और टीचिंग के नये अंदाज से विद्यार्थियों में अधिकाधिक स्कोर की होड देखी गई है. कोचिंग के साथ टेस्ट सीरिज ने नतीजों को बेहतरीन करने में योगदान किया है. जिससे कोचिंग के साथ ही टेस्ट सीरिज संचालकों के यहां विद्यार्थियों की कतारें बढती जा रही है. टेस्ट सीरिज में विद्यार्थियों से सभी विषयों के पेपर बार बार सॉल करवाए जाते हैं. विद्यार्थियों का एक्जाम का डर भी दूर होता है और प्रैक्टिस भरपूर हो जाने से उनके रिजल्ट बेहतर से बेहतर होते हैं.

Related Articles

Back to top button