अमरावती

१ लाख २० हजार विद्यार्थियोें की होगी नये सिरे से ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा

प्राधिकरण के फैसले की ओर लगी सभी की निगाहे

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२० – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने अंतिम वर्ष की परीक्षा मूल्यांकन व परिणाम आदि प्रक्रिया को पूर्णत्व तक पहुंचाया. वहीं इस परीक्षा से दूर रहनेवाले प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र के विद्यार्थियों की परीक्षा लेने का नियोजन व तैयारियां शुरू किये गये है. विद्यापीठ अंतर्गत ऐसे विद्यार्थियों की संख्या १ लाख २० हजार के आसपास है. अंतिम वर्ष के परिणाम घोषित करने का काम जारी सप्ताह में खत्म हो जायेगा, लेकिन कई विद्यार्थी ऐसे भी है, जो अंतिम वर्ष में तो पहुंच गये है, लेकिन उन्होंने पहले, दूसरे, तीसरे व चौथे सत्र की परीक्षा नहीं दी है. ऐसे विद्यार्थियों की परीक्षा लेने हेतु विद्यापीठ के परीक्षा विभाग द्वारा तैयारी शुरू की गई है. इन विद्यार्थियों की परीक्षा का स्वरूप तथा मूल्यांकन व परिणाम की पध्दति कैसी रहेगी, इसे लेकर पहले विद्वत परिषद, परीक्षा मंडल एवं व्यवस्थापन परिषद की मान्यता ली जायेगी. अमरावती, अकोला, वाशिम, यवतमाल व बुलडाणा इन पांचों जिलों के करीब १ लाख २० हजार विद्यार्थियों की परीक्षा का नियोजन किया जायेगा. परीक्षा की समयसारणी, परीक्षा केंद्र, प्रश्नपत्रिका, मूल्यांकन व परिणाम आदि बातों का नियोजन विद्यापीठ स्तर पर किये जाने की जानकारी है. जिसे लेकर परीक्षा विभाग द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है.

अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की परिक्षाओं का नियोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा भी महाविद्यालय स्तर पर ली जा सकती है, ऐसे संकेत मिले है. इन परीक्षाओं के लिए पूरक साहित्य विद्यापीठ की ओर से ही उपलब्ध कराया जायेगा.
– डॉ. हेमंत देशमुख संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल, संगाबा अमरावती विवि

  • दिसंबर माह में हो सकती है परीक्षा

प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ सत्र की परीक्षाओें को विविध प्राधिकरणों द्वारा मान्यता दिये जाने के बाद दिसंबर माह में परीक्षा ली जायेगी. जिसके संदर्भ में नियोजन शुरू हो गया है. कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर, प्र.-कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर, अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मोहरील आदि के मार्गदर्शन में परीक्षाओं को लेकर तमाम तैयारियां की जायेगी. व्यवस्थापन परिषद में सर्वांगीण चर्चा होने के बाद इन परीक्षाओं के नियोजन पर अंतिम मूहर लगाते हुए परीक्षा के टाईमटेबल, स्वरूप, परिणाम एवं मूल्यांकन आदि बातों को निश्चित किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button