खरीप के लिए 1 लाख 30 हजार क्विंटल बीज लगेंगे
68 हजार क्विंटल बीज मिलेंगे महाबीज से
* निजी कंपनियों से लेंगे 60 हजार क्विंटल बीज
* सबसे ज्यादा 1 लाख 13 हजार क्विंटल सोयाबीन बीज की मांग
अमरावती/दि.26– आगामी कुछ महीनों बाद खरीप की बुआई शुरु होंगी. जिसके लिए बीज का प्रबंध किया जा रहा है. जिले के लिए 1 लाख 30 हजार क्विंटल बीज लगेंगे. जिसकी डिमांड जिला कृषि कार्यालय द्बारा भेज दी गई है. बुआई का मौसम शुरु होने से पहले बीज उपलब्ध हो जाएंगे. ऐसी जानकारी जिला कृषि विकास अधिकारी जी. टी. देशमुख ने दै. अमरावती मंडल को दी. उन्होंने बताया कि, जिले को लगने वाले 1 लाख 30 हजार क्विंटल बीज की डिमांड पूर्ण करने के लिए महाबीज से 68 हजार क्विंटल बीज लिये जाएंगे. वहीं 60 हजार क्विंटल बीज निजी कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराये जाएंगे. किसानों को अपने घरेलू बीज का अधिक इस्तेमाल करने की सलाह भी कृषि विभाग द्बारा दी जा रही है. जिले में खरीफ में सबसे ज्यादा सोयाबीन व तुअर की बुआई होती है.
जिले में प्रमुख खरीप फसल के रुप में सोयाबीन व तुअर का उत्पादन लिया जाता है. उसी प्रकार कपास, मूंग, उडद की भी बुआई किसान करते है. सर्वाधिक बुआई सोयाबीन की होती है. इसलिए जिले के लिए 1 लाख 13 हजार क्विंटल सोयाबीन बीज का प्रबंध कृषि विभाग द्बारा किया जा रहा है. इस वर्ष लगने वाले बीज जल्द से जल्द उपलब्ध हो जाएगे. सोयाबीन के बीज का प्रबंध हो गया है. लोगों के पास भी पर्याप्त मात्रा में घरेलू बीज उपलब्ध है. जिससे इस वर्ष बीज की कमी नहीं जाएंगी, ऐसी जानकारी भी जी.टी. देशमुख ने साझा की.
* 6 लाख 82 हजार हेक्टेअर पर खरीप की बुआई
इस वर्ष जिले में 15 हजार हेक्टेअर पर जवारी, 4 हेक्टेअर पर बाजरा, 22 हजार हेक्टेअर पर मका, 1 लाख 23 हजार हेक्टेअर पर तुअर, 12 हजार हेक्टेअर में मूंग, 4 हजार हेक्टेअर पर उडद, 591 हेक्टेअर पर भूईमूंग, 5 हेक्टेअर पर तील, सर्वाधिक 2 लाख 65 हजार हेक्टेअर पर सोयाबीन, 2 लाख 35 हजार हेक्टेअर पर कपास व 6 हजार 104 हेक्टेअर पर अन्य फसलों की बुआई प्रस्तावित है. कुल 6 लाख 82 हजार 704 हेक्टेअर क्षेत्र में खरीप फसलों की बुआई की जाएगी. जिसके लिए 1 लाख 30 हजार 466 क्विंटल बीज का प्रबंध किया जा रहा है.
* विगत वर्ष इतने बीज लगे
फसल बीज
जवार 14 हजार 855 क्विंटल
बाजरा 0.12 क्विंटल
मका 3 हजार 175 क्विंटल
तुअर 14 हजार 785 क्विंटल
मूंग 1 हजार 981 क्विंटल
उडद 730 क्विंटल
भूईमूंग 538 क्विंटल
तील 0.04 क्विंटल
सोयाबीन 1 लाख 97 हजार 163 क्विंटल
कपास 5 हजार 106 क्विंटल
धान व अन्य 3 हजार 412 क्विंटल
—
* इस वर्ष खरीप 2022 की डिमांड
फसल बीज
जवार 15 हजार क्विंटल
बाजरा 4 क्विंटल
मका 22 हजार क्विंटल
तुअर 1 लाख 23 हजार क्विंटल
मूंग 12 हजार क्विंटल
उडद 4 हजार क्विंटल
भूईमूंग 591 क्विंटल
तील 5 क्विंटल
सोयाबीन 2 लाख 65 हजार क्विंटल
कपास 2 लाख 35 हजार क्विंटल
धान व अन्य 6 हजार 104 क्विंटल