अमरावती

बैरागड में 1लाख 83 हजार का गांजा पकडा

धारणी/दि.31 – तहसील का बैरागड गांव यह धारणी से 28 किलोमीटर दूरी पर है. वहीं से 5 किलोमीटर दूरी पर मध्यप्रदेश की सीमा है. बैरागड गांव में मध्यप्रदेश से हमेशा ही गांजा, शराब समेत अन्य भी नशिले पदार्थों की तस्करी लगातार शुरु रहती है. शुक्रवार को ही गांव के शेख वाजीद शेख सत्तार (49) के पास गांजा रखा हुआ था. इस तरह की खुफिया जानकारी धारणी पुलिस को मिली थी. उस जानकारी के आधार पर पुलिस अधिक्षक हरि बालाजी एन के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे व पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने जाल बिछाकर शेख वाजीद शेख सत्तार के खर पर छापा मारा तब उसके घर से 18 किलो गांजा जिसमें फुल और पत्तियां थी, वह जब्त किया. जब्त किये माल की कीमत 1 लाख 83 हजार 70 रुपए बताई गई है. तत्काल आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ एनडीपीएस कानून के तहत कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र बेलखेडे के नेतृत्व में पहली ही है. डीबी दल के मंगेश भोयर पुलिस कर्मचारी प्रकाश गिरडकर, सचिन होले, जगत तेलगोटे, मोहित आकासे, अनुराग पाल, महिला कर्मचारी कोमल पुरते आदि का सहभाग था.

Related Articles

Back to top button