अमरावती

बैंक खाते से उडाए १ लाख की रकम

रहीमापुर थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – रहीमापुर थाना क्षेत्र में आने वाले कापुस तलणी में एक व्यक्ति के बैंक खाते से अज्ञात ने १ लाख २२ हजार १४० रुपयों की रकम पर हाथ साफ कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार कापुस तलणी निवासी रवि सरदार ने ए्नसीस बैंक पुणे से २ लाख ९७ हजार १५३ रुपए का व्यक्तिगत कर्जा लिया था. उन्होंने प्रति माह की किश्त ६ हजार ३६९ रुपए आठ महिने तक भरी थी. इसके बाद पीएफ की रकम १ लाख ७६ हजार रुपए मिलने के बाद जमा किये थे. व्यक्तिगत कर्जा निल चुकाना था. इसलिए रवि सरदार ने ए्नसीस बैंक के ग्राहक कस्टमर केअर नंबर ८००४१९५५५५ पर संपर्क किया और लोन की किश्त के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही, लेकिन कॉल नहीं लग पाया. जिसके बाद अचानक मोबाइल नंबर ६२९६४१४००७ से उनके नंबर पर फोन आया और उनको बताया गया कि आपने फोन किया था, इस बात पर विश्वास रखते हुए उन्होंने कोड डाला और कोड डालने के बाद अकाउंट में से १ लाख २२ हजार १४० रुपए की रकम अचानक कम हो गई. अज्ञात आरोपी व्दारा ऑनलाइन धोखाधडी किये जाने का ऐहसास होने पर रवि सरदार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. रहीमापुर पुलिस ने धारा ४२०, उपधारा ६६, सीआईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया.

Related Articles

Back to top button