अमरावतीमुख्य समाचार

डिग्री दिलाने के नाम पर 1 लाख से ठगा

मांगीलाल प्लाट निवासी आरोपी नामजद

* गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रुरल कॉलेज परिसर की घटना
अमरावती/ दि.13– गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के रुरल कॉलेज परिसर में गजानन टाउनशीप निवासी सर्वेश अंबाडकर को अरुणाचल प्रदेश के हिमालय विद्यापीठ की डिग्री दिलाने के नाम पर आरोपी मांगीलाल प्लाट निवासी अजय यादव ने 1 लाख रुपए ठग लिए. उसके बाद भी सर्वेश को किसी तरह की डिग्री नहीं दिलाई. इस शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अजय यादव के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.
अजय यादव उर्फ विजय जगदीश यादव (राठी, मांगीलाल प्लाट, आईएमए हॉल के सामने कैम्प रोड, अमरावती) यह दफा 420 के तहत नामजद किये गए ठगबाज आरोपी का नाम है. सर्वेश तुलशीदास अंबाडकर (30, गजानन टाउनशीप, पोटे फार्म, कठोरा, अमरावती) ने गाडगे नगर पुलिस थाने में दी शिकायत के अनुसार रुरल कॉलेज परिसर में आरोपी अजय यादव उर्फ विजय यादव ने शिकायतकर्ता सर्वेश को हिमालयन विद्यापीठ ईटानगर अरुणाचल प्रदेश इस विद्यापीठ की सिर्विल इंजीनियरिंग की डिग्री देने के नाम पर सर्वेश से आरोपी अजय ने ऑनलाइन फोन पे व्दारा 35 हजार और नगद 65 हजार रुपए ऐसे कुल 1 लाख रुपए लेने के बाद भी अब तक किसी तरह की डिग्री नहीं दिलाई. रुपए वापस दिलाने के लिए भी गुमराह करने लगा. अपने साथ धोखाधडी होने की बात समझ में आते ही सर्वेश की शिकायत पर गाडगे नगर पुलिस ने अजय उर्फ विजय यादव के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की है.

Back to top button