शहर के 1 लाख बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच
मनपा ने टास्क फोर्स की बैठक लेकर अभियान को प्रभावी रुप से चलाने के निर्देश दिए
* आगामी तीन माह तक चलेगा यह अभियान
अमरावती/दि.- मनपा क्षेत्र में ‘जागरुक पालक, सुदृढ बालक’ अभियान गुरुवार 9 फरवरी से शुरु किया गया है. यह अभियान आगामी तीन माह तक चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत मासूमों समेत 18 साल के युवकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. यह अभियान शुरु करने से पूर्व बुधवार को अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार व्दारा मनपा में टास्क फोर्स सभा का आयोजन किया गया था. जिसमें उन्होंने इस अभियान को प्रभावी तौर पर चलाने के आदेश दिए. बैठक में जिला स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण विभाग, मनपा के शिक्षा विभाग, आईसीडीएस प्रकल्प के अधिकारी, आईएमए, आईपी संगठन तथा मनपा के वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले उपस्थित थे.
इस अभियान के तहत सभी बालकों की स्वास्थ्य जांच की जाएगी. इसके लिए शहर के सभी प्रभागों में स्वास्थ्य दल का गठन किया जाएगा. जिसमेें स्वास्थ्य अधिकारी, स्वास्थ्य सेविका, औषधि निर्माण अधिकारी, अंगनवाडी सेविका का समावेश होगा. साथ ही शहर के सभी निजी महाविद्यालय, प्रशासकीय महाविद्यालय, मनपा शाला, निजी शाला, आश्रम शाला, अंध विद्यालय, विकलांग शाला, अंगनवाडी, निजी नसरी में शामिल बालक तथा छात्रों के स्वास्थ्य की जांच की जासगी. शहर के 1 लाख 90 हजार बालकों की जांच की जाने वाली है. बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डॉ. प्रमोद नरवणे, बालरोग संगठन के अध्यक्ष डॉ. कौस्तुभ देशमुख, सचिव डॉ. नितिन राउत, महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे, शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक, सूचना अधिकारी भूषण पुसतकर, विक्रांत राजूरकर, डॉ. मनोज मुंधडा, डॉ. अजय जाधव, डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. स्वाती कोबे, डॉ. वैशाली मोटघरे, डॉ. पूर्णिमा उघडे, डॉ. मानसी मुरके, डॉ. एस.आर. निर्मल, डॉ. रोहण बगाडे, डॉ. सचिन भलावी, डॉ. अकील अहमद, डॉ. विशाखा कोठीकर, कल्पना दुग्धात, संगीता आत्राम, अतुल भंडागे, मंगल पछेल आदि उपस्थित थे.