अमरावती

ई-केवायसी नहीं रहने का 1 लाख किसानों को फटका

योजना की 12वीं किश्त से खाताधारक वंचित

अमरावती/दि.28– प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभ हेतु ई-केवायसी नहीं रहना खाताधारक किसानों पर भारी पड रहा हैं. इसके साथ ही डेटा एंट्री में तहसील स्तर पर गलतियां होने के चलते करीब 1.07 लाख खाताधारकों को इस योजना की 12वीं किश्त नहीं मिली हैं. ऐसी सनसनीखेज जानकारी सामने आई हैं. वहीं इससे पहले केंद्र सरकार व्दारा जनवरी माह में 1,64,014 किसानों के खाते में 11वीं किश्त के तौर पर 2-2 हजार रुपए की लाभ राशि जमा कराई गई थी. पश्चात नवंबर माह में केवल 56,335 किसानों को ही 12वीं किश्त का लाभ दिया गया और 12वीं किश्त से करीब 1,07,679 किसान वंचित रह गए, ऐसा आरोप लगाया जा रहा हैं. विशेष उल्लेखनीय है कि इस योजना की पहली किश्त का लाभ जिले में 3,26,891 किसानों को मिला था. वहीं किशत दर किश्त लाभ प्राप्त करने वाले किसानों की संख्या घटती चली गई.
बता दें कि इस योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु खाताधारक किसान को अपनी ई-केवायसी करना अनिवार्य किया गया हैं. जिसके लिए पांच बार समयावृद्धि दी गई हैं. इसके साथ ही यह स्पष्ट कर दिया गया था कि, ई-केवायसी की प्रक्रिया को पूर्ण किए बिना 12वीं किश्त का लाभ नहीं मिलेगा. परंतु इसके बावजूद भी संबंधितों व्दारा इसे लेकर लापरवाही व अनदेखी की गई जो अब खुद उनके लिए भारी पड गया. इस समय तक 64,516 खाताधारकों ने अपनी ई-केवायसी नहीं की हैं. ऐसे में यह अभी से निश्चित है कि उन्हें इस योजना की 13वीं किश्त का लाभ नहीं मिलने वाला हैं.

* प्रशासकीय तकनीकी त्रुटियों से भी नुकसान
खाताधारक की जमीन के संदर्भ में पोर्टल पर जानकारी भरने की प्रक्रिया इस समय चल रही हैं. जिसमें खाता नंबर, सर्वे नंबर व कृषि भूमि की ्रक्षेत्रफल की अध्यावत जानकारी भरने की प्रक्रिया तहसील स्तर पर की गई हैं. परंतु कई खाताधारकों की जानकारी में त्रुटी हैं. इसके अलावा कोड नंबर भी गलत डाले गए हैं, जिसके चलते ऐसे खाताधारक पीएम किसान सम्मान योजना निधि की 12वीं किश्त से वंचित रह गए हैं.

* 64 हजार खाताधारकों की ई-केवायसी बाकी
पीएम किसान सम्मान योजना के लाभ हेतु ई-केवायसी करना अनिवार्य किया गया हैं. इस योजना में 3,05,879 खाताधारक किसानों का अधार लिंक नहीं किया गया हैं. इसके अलावा 2.41 लाख किसानों ने अपनी केवायसी की प्रक्रिया पूर्ण की हैं. वहीं अब तक 64,516 किसानों व्दारा अपनी केवायसी नहीं कराई गई हैं. जिसके चलते वे इस निधि के लाभ से वंचित हैं.

* 12वीं किश्त प्राप्त तहसील निहाय किसानों की संख्या
अमरावती – 3678
तिवसा – 3445
भातकुली – 2916
चांदूर रेलवे -3371
धामणगांव रेलवे – 2763
नांदगांव खंडेश्वर – 5832
अचलपुर -6518
चांदूर बाजार -5599
मोर्शी – 6055
वरुड – 5025
दर्यापुर – 5197
अंजनगांव सुर्जी – 3885
धारणी – 1503
चिखलदरा 948

Related Articles

Back to top button