
* घरेलू बिजली कनेक्शन की संख्या सर्वांधिक
अमरावती/दि.7 – बिजली कंपनी द्बारा विगत वर्ष भर में अमरावती व अकोला परिमंडल में 1 लाख से अधिक नये बिजली कनेक्शन जोडे गये है. इसमेें सर्वांधिक 74 हजार 778 कनेक्शन घरेलू कनेक्शन है. कोरोना काल में भी बिजली कंपनी ने अधिक से अधिक नये बिजली कनेक्शन जोडने का काम किया है.
बिजली कंपनी के अमरावती परिमंडल में अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के कार्यकाल में 52 हजार 264 नये बिजली कनेक्शन जोडे गये. जिसमें 40 हजार 71 बिजली कनेक्शन घरेलू, तो 4 हजार 838 कनेक्शन वाणिज्यिक है. उसी प्रकार 5 हजार 479 कृषि पंपों को भी बिजली कनेक्शन दिया गया है. 118 जगह पर स्ट्रीट लाईट के लिए, 182 स्थानों पर जलवितरण के लिए, सार्वजनिक सेवा के लिए 419 व अन्य प्रकार के नये ग्राहकों के 1 हजार 157 कनेक्शन जोडे गये है. इन नये कनेक्शनों के चलते अमरावती व यवतमाल जिले में 52 हजार 264 नये ग्राहक बढे है.
अकोला परिमंडल अंतर्गत आने वाले अकोला, वाशिम व बुलढाणा में 45 हजार 727 नये बिजली कनेक्शन जोडे गये, इसमें भी सर्वांधिक 34 हजार 778 ग्राहक घरेलू उपभोक्ता है. बुलढाणा जिले में 15 हजार 727, अकोला में 11 हजार 939 व वाशिम जिले में 7 हजार 201 नये घरेलू बिजली कनेक्शन दिये गये है. वहीं कृषि पंपों के लिए बुलढाणा जिले में 1 हजार 706, अकोला में 1 हजार 335 व वाशिम में 1 हजार 63 नये कनेक्शन दिये गये. वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए बुलढाणा में 2 हजार 287, अकोला में 2 हजार 211 व वाशिम में 904 नये बिजली कनेक्शन दिये है.