अमरावती

मुक्त विवि के १ लाख विद्यार्थियों ने तीन दिन में दी ऑनलाईन परीक्षा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.९ – यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष की परीक्षा ऑनलाईन पध्दति से समूचे राज्य में शुरू हो चुकी है. जिसके तहत पहले तीन दिन में ही १ लाख से अधिक यानी करीब ८५ फीसदी के आसपास छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी है. इस आशय की जानकारी डॉ. दिनेश भोंडे द्वारा दी गई है. विद्यापीठ द्वारा विद्यार्थियों के लिए बेहद प्रभावी व आसान ऑनलाईन परीक्षा प्रणाली तैयार किये जाने की वजह से पिछले दो-तीन दिनों में समूचे राज्य में औसत ८५ फीसदी से अधिक छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए है. साथ ही विद्यार्थी अपनी सुविधा नुसार यह ऑनलाईन परीक्षा दे सके. इसमें ऐसी भी व्यवस्था की गई है. विविध पाठ्यक्रमों हेतु तय किये गये दिन के प्रहर में निर्धारित पांच घंटों के दौरान किसी भी दो घंटे में विद्यार्थी यह परीक्षा दे सकते है. राज्य में मुक्त विद्यापीठ के कुल १ लाख ९० हजार ३३९ परीक्षार्थी है. जिसमें से विगत पांच दिनों के दौरान १ लाख से अधिक विद्यार्थियों ने ऑनलाईन परीक्षा दी है.

परीक्षार्थियों के अभ्यासक्रम निहाय सुबह ८ से अपरान्ह १ तथा अपरान्ह ३ से रात ८ बजे तक के दो सत्र तय किये गये है. इन पांच घंटों में से किसी भी एक घंटे में विद्यार्थी अपना पर्चा हल कर सकते है. कुल ६० अंकों के प्रश्नपत्र हेतु ५० प्रश्न दिये जा रहे है. जिसमें से परीक्षार्थियों को कोई भी ३० प्रश्न हल करने है. इस परीक्षा हेतु मोबाईल, लैपटॉप व कंप्यूटर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है. साथ ही विविध विभागीय केंद्रोें में विद्यार्थी सहायता कक्ष शुरू करते हुए परीक्षार्थियों को हेल्पलाईन नंबर भी दिया गया है. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए मुक्त विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. दिनेश भोंडे तथा परीक्षा नियंत्रक शशिकांत ठाकरे ने बताया कि, विद्यापीठ को कुल १० लाख परीक्षाएं लेनी है और एक ही समय ३५ हजार से अधिक विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे. ऐसे में बैंड विड्थ फेल्युअर ना हो, इस हेतु पांच और दस घंटे का स्लॉट रखा गया है. साथ ही लाउड सर्वर का प्रयोग किया जा रहा है. जिसकी वजह से समूचे महाराष्ट्र में बेहद सुचारू ढंग से चल रहीं है.

Related Articles

Back to top button