संभाग के १ लाख विद्यार्थी देंगे ऑनलाईन परीक्षा
कुलगुरू व परीक्षा संचालक ने साधा परीक्षार्थियों से ऑनलाईन संवाद
अमरावती प्रतिनिधि/दि.६ – कोरोना संकट की वजह से रद्द हुई ग्रीष्मकालीन परीक्षाएं आगामी १२ अक्तूबर से शुरू होने जा रही है. जिसमें संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ के करीब १ लाख विद्यार्थी ऑनलाईन पध्दति से परीक्षा देंगे. वहीं केवल ८ हजार विद्यार्थी परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित रहकर ऑफलाईन परीक्षा देनेवाले है. इस परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों के तमाम संभ्रम दूर करने हेतु आयोजीत किये गये वेबीनॉर में कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर तथा परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख ने उपरोक्त जानकारी दी है. उल्लेखनीय है कि, गोंडवाना विद्यापीठ की ऑनलाईन परीक्षा को स्थगित किया गया है. ऐसे में संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की परीक्षा में किसी तरह की कोई दिक्कत न आये, इस हेतु प्रशासन द्वारा बेहद सावधानीपूर्ण ढंग से कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत सोमवार को कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक डॉ. हेमंत देशमुख, प्र कुलगुरू डॉ. राजेश जयपुरकर, कुलसचिव डॉ. तुषार देशमुख ने विद्यार्थियों व अभिभावकों से वेबीनॉर के जरिये संवाद साधा. साथ ही डॉ. देशमुख ने विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा का प्रात्यक्षिक भी दिखाया.
-
कैसे होगी परीक्षा
विद्यार्थियों द्वारा अपने मोबाईल में एनजीपीयू एॅप इंस्टॉल करने के बाद एडमिशन कार्ड पर रहनेवाला यूजर आयडी व पासवर्ड डालना होगा. जिसके बाद उनसे उनका मोबाईल नंबर पूछा जायेगा. यह नंबर दर्ज करते ही उस नंबर पर वन टाईम पासवर्ड आयेगा. जिसे दर्ज करने के बाद तुरंत ही परीक्षा शुरू होगी. इसके तहत विद्यार्थियों को उनकी प्रश्नपत्रिका डाउनलोड करनी होगी. इसमें यह विशेष उल्लेखनीय है कि, इसमें नेट की समस्या बिल्कूल भी नहीं आयेगी. प्रश्नपत्रिका को डाउनलोड करने बाद डेढ घंटे के भीतर उसे हल करना होगा और परचा हल करने के बाद उसे सबमिट करते ही वह तुरंत ही विद्यापीठ के पास पहुंच जायेगा. यह प्रश्नपत्रिका बहुपर्यायी उत्तर पध्दति यानी ऑब्जेक्टिव टाईप की रहेगी.
-
हेल्पलाईन से मिलेगी सहायता
परीक्षा देते समय यदि किसी भी विद्यार्थी को कोई दिक्कत आती है तो उन्हें इसके लिए चार फोन नंबर दिये गये है. जिन पर कॉल करने के बाद उनकी समस्या का तत्काल निराकरण किया जायेगा और विद्यार्थियों की समस्या व दिक्कत को तुरंत हल किया जायेगा. ताकि वे अपना पर्चा आसानी से हल कर सके.
-
सकारात्मक मानसिकता से दें परीक्षा-कुलगुरू
इस वेबीनॉर में कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर ने कहा कि, कोरोना संक्रमण काल के दौरान विद्यापीठ द्वारा ऑनलाईन व ऑफलाईन पध्दति से परीक्षा ली जा रही है. और सभी विद्यार्थियों को चाहिए कि, वे बेहद सकारात्मक मानसिकता के साथ परीक्षा की तैयारी करे और प्रश्नपत्रों को हल करें.
-
विद्यापीठ का कार्यक्षेत्र अमरावती, अकोला, वाशिम, बुलडाणा व यवतमाल
-
ऑनलाईन के लिए
- ऑनलाईन परीक्षा के लिए लैपटॉप या डेस्क टॉप पर नहीं दी जा सकेगी.
- केवल ५.१ एंड्राईड मोबाईल पर ही यह परीक्षा दी जा सकेगी.
- एंड्राईड मोबाईल पर एनजीपीयू एॅप को इंस्टॉल करना होगा.
-
ऑफलाईन के लिए
- ऑफलाईन परीक्षा के लिए कम से कम तीन दिन पहले सूचित करना होगा.
- सूचित करने की अंतिम तिथी ८ अक्तूबर तय की गई है.
- इस परीक्षा के परिक्षार्थियों को उनके महाविद्यालय में प्रवेश पत्र मिलेंगे.
- बहि:शाल विद्यार्थियों को वेबसाईट पर प्रवेश पत्र की जानकारी मिलेगी.
- पश्चात वे वेबसाईट पर बताये गये महाविद्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे.