1 से प्राकृतिक कृषि, मिलेट्स व जिला कृषि महोत्सव
5 तक चलेगा सायंस्कोर मैदान पर आयोजन
* डेप्यूटी सीएम फडणवीस के हाथों होगा उद्घाटन
* पत्रवार्ता में दी गई कार्यक्रम की जानकारी
अमरावती/दि.27 – राज्य के कृषि विभाग, आत्मा के प्रकल्प संचालक तथा नई दिल्ली स्थित कारितास इंडिया के संयुक्त सहयोग से आगामी 1 से 5 मार्च के दौरान स्थानीय सायंस्कोर मैदान पर प्राकृतिक कृषि, मिलेट्स व जिला कृषि महोत्सव-2023 का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव की अध्यक्षता करने के साथ ही राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्बारा इस महोत्सव का 1 मार्च को अमरावती में सायंस्कोर मैदान पर समारोहपूर्वक उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही इस समय राज्य के कृषि मंत्री अब्दूल सत्तार विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे. इस आशय की जानकारी यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में भाजपा किसान मोर्चा के अमरावती जिलाध्यक्ष एड. प्रा. नरेंद्र राउत द्बारा दी गई.
जिला मराठी पत्रकार संघ के मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देते हुए एड. नरेंद्र राउत ने बताया कि, इस कृषि महोत्सव में कुल 200 स्टॉल सहभागी होंगे. जिनमें 40 सरकारी महकमों, 30 कृषि विज्ञान व सिंचाई, 30 कृषि निविष्ठा, 20 धान्य, 40 गृहपयोगी वस्तू व 40 खाद्य पदार्थ संबंधि स्टॉल का समावेश रहेगा. जिसके तहत विभिन्न सरकारी महकमों, किसान उत्पादक गुटों, किसान उत्पादक कंपनियों तथा महिला बचत गुटों द्बारा स्टॉल लगाए जाएंगे. साथ ही इस आयोजन के तहत कृषि संबंधी अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों के व्याख्यान भी आयोजित किए गए है. इसके अलावा इस महोत्सव में शामिल होने हेतु आने वाले किसानों व उनके परिजनों के मनोरंजन हेतु विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. इस पत्रवार्ता में यह भी बताया गया कि, इस महोत्सव के जरिए पारंपारिक खेती किसानी प्राकृतिक यानि नैसर्गिक खेती को प्रोत्साहन देने का भी प्रयास किया जाएगा. ताकि किसानों की आय को दो गुना बढाया जा सके. इसके अलावा युएनओ की घोषणा के अनुरुप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्बारा जारी किए गए निर्देशों को ध्यान में रखते हुए इस महोत्सव के जरिए किसानों को ज्वार, बाजरा व मक्का जैसे मोटे अनाजों का बुआई क्षेत्र बढाने हेतु भी प्रोत्साहित किया जाएगा.
इस पत्रवार्ता में एड. प्रा. नरेंद्र राउत के साथ राजेंद्र मस्के, प्रा. शोभा अर्डक, सचिन पाटिल, डॉ. मंगेश देशमुख, सारिका खोटेवार आदि उपस्थित थे.