अमरावती

शिक्षक सहकारी बैंक के कर्ज के ब्याजदर में 1 प्रतिशत की कटौती

प्राथमिक शिक्षक समिति की ओर से निर्णय का स्वागत

अमरावती प्रतिनिधि/ दि.29 – अमरावती जिला परिषद शिक्षक सहकारी बैंक अमरावती ने अपने सभासदो के लिए नये वर्ष के निमित्य कर्ज पर ब्याज दर में कटौती करने का निर्णय रविवार को हुई सभा में संचालक मंडल ने लिया. सभा के अध्यक्ष तथा शिक्षक समिति के जिलाध्यक्ष गोकुलदास राउत थे. इस समय संपूर्ण संचालक मंडल ऑनलाइन और ऑफलाईन उपस्थित थे. सभा में बैंक के अध्यक्ष गोकुलदास राउत ने बैंक का आर्थिक विवरण प्रस्तुत किया. आगामी समय में बैंक के नफा और लाभ पर परिणाम होगा. परंतु सभासदों की मांग देखकर बैंक के अध्यक्ष ने बैंक के कर्ज पर ब्याज साडे बारा से साडे ग्यारह प्रतिशत करने का निर्णय लिया. 1 जनवरी 2021 से अमल में लाया जायेगा. इस निर्णय का म.रा. प्राथमिक शिक्षक समिति ने स्वागत किया है.
बैंक के अध्यक्ष और संचालक मंडल ने बैंक के कर्ज पर ब्याज दर 1 प्रतिशत से कम किया है. उस निमित्य शिक्षक समिति के राज्य प्रसिध्दी प्रमुख राजेश सावरकर, राज्य महिला प्रतिनिधि प्रवीणा कोल्हे, जिला महासचिव संभाजी रेवाले, तहसील अध्यक्ष उमेश चुनकीकर, छगन चौधरी, सुनील बाकोडे, संजय बाबरे, प्रफुल्ल वाठ, शैलेश दहातोंडे, महिला आघाडी प्रमुख सरिता काठोले, महासचिव योगिता जिरापुर , अर्चना गेडाम ने स्वागत किया.

Related Articles

Back to top button