अमरावतीमहाराष्ट्र

1 सितं. को शहर में भव्य फैशन शो स्पर्धा

गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल का उपक्रम

अमरावती/दि.31– महिलाओं एवं युवतियों के सुप्त कलागुणों को प्रोत्साहित करने हेतु हमेशा ही प्रयासरत रहने वाले गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल द्वारा गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी भव्य फैशन शो स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है. यह फैशन शो आगामी 1 सितंबर को 4 बजे तापडिया मॉल के सामने स्थित खंडेलवाल लॉन में होगा. जिसमें बतौर परीक्षक विधि महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. वर्षा देशमुख, ख्यातनाम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता सालुंके व मेकअप आर्टीस्ट पूजा तिवारी द्वारा उपस्थित रहकर प्रतिभागियों के प्रदर्शन का गुणांकन किया जाएगा.
विशेष उल्लेखनीय है कि, गत वर्ष भी गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल द्वारा इसी तरह का फैशन शो आयोजित किया गया था. जिसे ब्राह्मण समाज की विभिन्न शाखाओं की महिलाओं व युवतियों सहित अन्य समाजों की महिलाओं व युवतियों की ओर से भी जबर्दस्त प्रतिसाद मिला था. गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल द्वारा नींव फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित होने जा रहे इस फैशन शो को आराधना शोरुम तथा ख्यातनाम समाजसेवी व राज्य सिंधी साहित्य अकादमी के सदस्य नानकराम नेभनानी का भी पूरा सहयोग मिल रहा है.
इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए संयोजिका मर्यादा शर्मा व सुनीता शर्मा (मानका) ने बताया कि, इस फैशन शो के दूसरे सीजन में किड्स, मिस, मिसेस व कपल श्रेणी के तहत प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया जाएगा. सभी प्रतिभागियों को इस स्पर्धा हेतु मार्गदर्शन व प्रशिक्षण देने का जिम्मा ग्रुमर दीपिका सोनी व कोरिओग्राफर मनीषा तिवारी द्वारा निभाया जा रहा है. साथ ही इस आयोजन में हिस्सा लेने के इच्छुक सुनीता शर्मा (9423123049) तथा मर्यादा शर्मा (9975054074) से संपर्क करते हुए अपना पंजीयन करा सकते है.
लगातार दूसरी वर्ष आयोजित होने जा रहे इस फैशन शो को सफल बनाने हेतु सुनीता शर्मा, मर्यादा शर्मा, शिल्पी जोशी, बबीता शर्मा, कोमल शर्मा, सरिता पुरोहित, शालिनी शर्मा, कोमल महर्षि, प्रीति शर्मा, ज्योति शर्मा व पुजा जोशी सहित गौड ब्राह्मण नवयुवती मंडल के साथ ही गौड ब्राह्मण सभा, गौड ब्राह्मण महिला मंडल व गौड ब्राह्मण नवयुवक मंडल के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता महत प्रयास कर रहे है.

Related Articles

Back to top button