अमरावती/दि.23 – कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर स्वास्थ्य विभाग के वैद्यकीय अधिकारी, स्वास्थ्य सेविका व आशा सेविकाओं ने स्वास्थ्य सेवा को प्राधन्यता देते हुए अपने कर्तव्य बखूबी निभाया. कोरोना संकट काल में भी स्वास्थ्य विभाग द्बारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों को मिलकार 1 हजार 772 परिवार नियोजन के सफल ऑपरेशन किए गए. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर परिवार नियोजन का सर्वे किया, व नागरिकों की समस्या जानी तथा उसका निराकरण व प्राथमिक औषधोपचार किया. राष्ट्रीय कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों का विश्वास संपादन किया और उन्हें परिवार नियोजन के फायदे बताकर उन्हें परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया.
परिवार नियोजन ऑपरेशन यह संवेदनशील विषय है. जिसके वैयक्तिगत, परिवारीक, सामाजिक, आर्थिक व भावनिक ऐसे दूरगामी परिणाम समाज व्यवस्था पर होते है. जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का अत्यंत महत्व का व राष्ट्रीय कार्यक्रम के रुप में इसकी गिनती की जाती है. जनसंख्या का विचार करते हुए स्वास्थ्य विभाग उस दृष्टि से अलग-अलग परिवार नियोजन साधनों की जानकारी गांव के लाभार्थी, विवाहित किंतु जिनका ऑपरेशन नहीं हुआ हो 15 से 45 वर्ष क लाभार्थियों तक पहुंचकर उन्हें मार्गदर्शन किया जाता है. जिले में कुल 14 तहसीलों में परिवार कल्याण शस्त्र क्रिया शिबिर उप जिला अस्पताल, ग्रामीण अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र यहां पर आयोजित किए गए थे. जिसमें संपूर्ण जिले भर में कुल 1772 शस्त्र क्रिया की गई. जिसमें 53 पुरुष व 1719 महिलाओं के ऑपरेशन किए गए.