अमरावतीमुख्य समाचार

शहर में शीघ्र 1 हजार सीसीटीवी

सीपी और कमिशनर की बैठक संपन्न

अमरावती/दि.14- शहर में आम नागरिकों की सुरक्षा मजबूत करने उसी प्रकार कोई होनी अनहोनी हो जाने पर जांच के लिए तीसरी आंख अर्थात सीसीटीवी की अत्यावश्यकता महसूस की जा रही है. इस बारे में मनपा की तरफ से डीपीसी को निधि हेतु औपचारिक प्रस्ताव देने के बाद तीन चरणों में लगभग 1 हजार सीसीटीवी लगाए जाएंगे, ऐसी जानकारी पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी ने आज दोपहर मीडिया को दी. रेड्डी यहां आयुक्तालय में एक पत्रकार परिषद को संबोधित कर रहे थे. उसी दौरान सीसीटीवी के विषय पर उन्होंने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि, इस संदर्भ में निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर के साथ पिछले सप्ताह एक बैठक मनपा में हो चुकी है.
* सार्वजनिक स्थलों पर तीसरी आंख
चोरी चकारी और अन्य घटनाओं पर अंकुश लगाने की दृष्टि से सीसीटीवी महत्वपूर्ण रहते है. शहर में भी अनेक वारदाते हुई है और सीसीटीवी की सहायता से इन घटनाओं का तेजी से खुलासा भी करने में पुलिस को सफलता मिली. इसलिए नए सीपी रेड्डी ने आते ही अपराधों पर नियंत्रण के लिए सीसीटीवी स्थापित करने के बारे में कदम उठाए है. शहर में अनेक सार्वजनिक स्थलों, चौराहों, बाग बगीचों, रेल और बसस्थानक के साथ-साथ अनेक जगहों पर सीसीटीवी की निगरानी रखी जाएगी. पहले चरण में 300, फिर अगले चरण में 500 और उपरांत कुल 1 हजार सीसीटीवी लगाए जाने की संभावना भी रेड्डी ने बोलकर बताई. किंतु इसके लिए डीपीसी से मनपा के माध्यम से फंड का प्रावधान करवाना होगा.

Related Articles

Back to top button