नागपुर को 1 हजार करोड, बाकी विदर्भ को ठेंगा!
पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने की राज्य सरकार की आलोचना
अमरावती/दि.16 – विगत 1 जून को नागपुर से प्रकाशित होने वाले एक दैनिक में नागपुर शहर के सिमेंट काँक्रिट रास्तों के लिए 1 हजार करोड रुपए की निधि मिलने की खबर प्रकाशित हुई है. जिसे आधार बनाते हुए पूर्व विधायक डॉ. सुनील देशमुख ने कहा कि, विगत 8 वर्ष में नागपुर शहर व जिले के विविध विकास कामों के लिए करीब 1 लाख 10 हजार करोड रुपए निधि उपलब्ध कराई जा चुकी है. वहीं अमरावती शहर व जिले सहित शेष विदर्भ को राज्य सरकार द्वारा ठेंगा दिखा दिया गया है. जबकि अमरावती सहित विदर्भ के 9 जिलों में विविध विकास कामों का नियोजन करते हुए राज्य सरकार से निधि मांगी गई है. परंतु सरकार द्वारा इन जिलों के विकास कामों हेतु निधि उपलब्ध नहीं कराई जा रही.
राज्य के उपमुख्यमंत्री तथा वित्तमंत्री व पालकमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महानगरपालिका इन सडकों के लिए एक हजार करोड रुपए मंजूर किए है. विगत माह ही निधि मंजूर की गई है. इसमें से 300 करोड के पहले चरण की निधि मनपा को अदा की गई, ऐसा भी दर्ज किया गया है. सडकों के सीमेंटीकरण का खर्च एक हजार करोड से अधिक जाने पर इनमें से कुछ सडकों का समावेश अगले चरण में किया जाएगा, ऐसा भी कहा गया है. ऐसा रहने पर भी अमरावती मनपा क्षेत्र के कुछ मुख्य रास्ते और बडे क्षेत्रों को जोडने वाली अंतर्गत सडकें खस्ताहाल हुई है. फिर भी अमरावती मनपा को सडक कांक्रीटीकरण के लिए निधि नहीं दी गई. शहर के किसी भी जनप्रतिनिधि अथवा सत्ता में शामिल दल के किसी भी पदाधिकारी ने अमरावती शहर की सडकों के लिए इस आशय की मांग नहीं की, ऐसा दिखाई देता है. तथा मनपा प्रशासन ने नागपुर मनपा को दी निधि की तर्ज पर शहर के विविध मुख्य सडकों को बडी नागरी बस्तियों से जोडने वाले मार्ग का स्थायी कांक्रीटीकरण करने के लिए प्रस्ताव पेश कर निधि की मांग की जाए, ऐसा डॉ.सुनील देशमुख ने कहा है.