आशा सेविकाओं के मानधन में 1 हजार रु. की वृद्धी
सीटू का आंदोलन सफल, महापौर व आयुक्त का माना आभार
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२५ – हाल ही में महापालिका के बजट सत्र में मनपा अंतर्गत कार्य करने वाली सभी आशा सेविकाओं के मानधन में 1 हजार रुपए की वृद्धी की गई. आशा सेविकाओं के मानधन वृद्धी के लिए सीटू द्बारा आंदोलन किया गया था. जिसमें सीटू द्बारा किया गया आंदोलन सफल रहा. मनपा द्बारा आशा सेविकाओं के मानधन में वृद्धी किए जाने पर सीटू तथा आशा सेविकाओं की ओर से महापौर चेतन गावंडे, उप महापौर कुसूम साहु, मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे, स्थायी समिति सभापति सचिन रासने, पक्ष सभागृह नेता तुषार भारतीय, मनपा प्रतिपक्ष नेता बबलू शेखावत, पूर्व महापौर तथा पार्षद विलास इंगोले, पार्षद मिलिंद चिमोटे, दिनेश बूब, प्रकाश बनसोड, अजय बोढाणे व सभी पार्षदों का आभार व्यक्त किया गया.
सीटू संगठना द्बारा समय-समय पर मनपा पदाधिकारियों सहित मनपा आयुक्त से निवेदन सौंपकर आशा सेविकाओं का मानधन बढाने की मांग की गई थी साथ ही सीटू द्बारा अनेको बार आंदोलन भी किया गया था. पिछले अनेक वर्षो से सीटू के नेतृत्व में आशा सेविकाओं के आंदोलन जारी थे जिसमें अब आशा सेविकाओ के मानधन में मनपा के बजट सत्र में 1 हजार रुपए से वृद्धी की घोषणा की गई. मनपा द्बारा मानधन बढाए जाने पर शहर की सभी 250 आशा सेविकाओं के चेहरे पर मुस्कान व उत्साह दिखाई दिया. सभी आशा सेविकाओं ने मनपा अधिकारी व पदाधिकारियों का आभार माना.