गोकुलधाम में हुआ 1 हजार पौधों का वृक्षारोपण
गोकुलवंदन, सिटीलैण्ड व शिवधारा आश्रम का संयुक्त उपक्रम
अमरावती/दि.25- समीपस्थ नागपुर रोड पर सिटीलैण्ड के पीछे साकार होने जा रही गोकुलधाम रेसीडेन्सी के लेआउट पर आज गोकुलवंदन रियालीटी, सिटीलैण्ड एसोसिएटस् व शिवधारा आश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 1 हजार पौधों का रोपण किया गया है. गोविंदा ग्रुप की अगुआई में आयोजीत किये गये इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समाज के अनेकों गणमान्यों ने उपस्थित रहकर इस आयोजन को जबर्दस्त प्रतिसाद दिया.
इस समय शिवधारा आश्रम के संत साईं डॉ. संतोषकुमार के आशिवर्चनों के साथ इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ. इस अवसर पर गोविंद ग्रुप व गोकुलवंदन रियालीटी के सुभाष तलडा, विक्रम तलडा व अमर तलडा तथा सिटीलैण्ड एसोसिएट के मुकेश हरवानी ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया. इस अवसर पर साईं जशनलालजी मोरडिया, स्वामी दीपक महाराज, मनोज भेंडे, डॉ. प्रदीप शिंगोरे, राजेश अटलानी, सुरेंद्र पोपली, संजय आहूजा, संजय बत्रा, दीपक धामेचा, राजकुमार पमनानी, श्यामलाल पिंजानी, मुकेश हरवानी, जगदीश छतवानी, तुलसीदास सेठिया, अनुप हरवानी, राजू सांगाणी, सुनील दादलानी, लक्ष्मण आहूजा, राजेश सचवाणी, संजय हरवानी, एचडीएफसी की एरिया मैनेजर रानू विश्वकर्मा, राजेश सेदानी (अंबु सर), अमोल सोनी, राजकुमार सोनी, अशोक सोनी, राजेश सोजराणी सहित अनेकों गणमान्य उपस्थित थे.
* 28 को शिवधारा आश्रम के नियोजीत स्थल का भुमिपूजन
बता दें कि, गोकुलधाम रेसीडेन्सी नामक इस ले-आउट में शिवधारा आश्रम के लिए भी जगह आरक्षित की गई है. जहां पर शिवधारा आश्रम सहित वृध्दाश्रम व गौशाला की स्थापना की जायेगी. इस प्रस्तावित स्थल का भुमिपूजन आगामी 28 नवंबर को पूरे विधि-विधानपूर्वक होगा. वहीं इससे पहले पूरे ले-आउट परिसर में 1 हजार पौधे रोपे गये है, ताकि आगे चलकर यह पूरा परिसर हरा-भरा रहे.