
* प्रवीण नगर का अग्रवाल परिवार हुआ हादसे का शिकार
* तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सडक पर पलटी
अमरावती/दि.19– नागपुर से अमरावती की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार के शिवणगांव के पास अनियंत्रित होकर पलट जाने की वजह से कार में सवार एक महिला की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये. जिन्हें अमरावती स्थित डॉ. सावदेकर हॉस्पिटल में इलाज हेतु भरती कराया गया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक प्रवीण नगर परिसर निवासी अग्रवाल परिवार के 4 सदस्य अपनी कार क्रमांक एमएच 27/डीए-8015 में सवार होकर नागपुर से अमरावती की ओर आ रहे थे. तभी शिवणगांव के पास कार चला रहे व्यक्ति का अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया और कार अचानक ही पलटी खा गई. इस हादसे में डिम्पल राजेश अग्रवाल (47) की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कपिल अग्रवाल (22), राधिक पुष्करणा (25) व त्र्यंबक पुष्करणा (27) बुरी तरह से घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके का पंचनामा करते हुए सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भिजवाया. जहां से हालत गंभीर रहने के चलते सभी घायलों को डॉ. सावदेकर हॉस्पिटल में भरती कराया गया.