10 वीं व 12 वीं की ऑफलाईन ही होगी परीक्षा
राज्य शिक्षा बोर्ड ने शुरू की अपनी तैयारी
* 17 नंबर फॉर्म भरने को भी समयावृध्दि
पुणे/दि.7- कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं की परीक्षा ऑनलाईन पध्दति से लेना असंभव रहने के चलते कोविड संक्रमण को लेकर गंभीर होती स्थिति के बावजूद भी राज्य शिक्षा मंडल द्वारा ऑफलाईन तरीके से बोर्ड की परीक्षाएं लेने की तैयारी शुरू की गई है. साथ ही बोर्ड द्वारा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं हेतु 17 नंबर का फॉर्म भरनेवाले विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए समयावृध्दि दी गई है.
बता दें कि, राज्य शिक्षा मंडल द्वारा कुछ अरसा पहले ही कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओं का टाईम टेबल घोषित कर दिया गया है. किंतु इसी दौरान अब कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति काफी गंभीर होती जा रही है. ऐसे में कक्षा 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर थोडा संभ्रम देखा जा रहा था. किंतु कोविड संक्रमण को लेकर सरकार की ओर से अब तक राज्य शिक्षा मंडल को कोई निर्देश नहीं दिया गया है. ऐसे में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के करीब 36 लाख विद्यार्थियों की परीक्षा ऑफलाईन तरीके से लिये जाने को लेकर राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा आवश्यक नियोजन जारी रखे गये है. साथ ही 17 नंबर का फॉर्म भरकर कक्षा 10 वीं अथवा 12 वीं की परीक्षा देने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए भी आवेदन भरने की अंतिम मुदत बढाई गई है. जिसके चलते संबंधित इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा 12 जनवरी तक अतिविलंब शुल्क सहित ऑनलाईन आवेदन भरा जा सकेगा. ऐसी जानकारी बोर्ड के सूत्रों द्वारा दी गई है.