* अगले सत्र हेतु अभी से तैयारी
अमरावती/दि.10-शिक्षा का अधिकार अर्थात आरटीई के लिए जिले की 218 शालाओं ने पोर्टल पर पंजीयन करवाया है. जिससे 2387 सीटें आरटीई अंतर्गत रखे जाने की जानकारी दी गई है. अर्थात प्रत्येक शाला में 10-11 सीटें ही आरटीई के लिए रखी गई है. उल्लेखनीय है कि आरटीई के अंतर्गत एडमिशन किए जाने पर उसका शुल्क शासन अदा करता है. किंतु शासन की ओर फीस के करोडों रूपए बकाया होने से अनेक निजी शालाएं आरटीई से अलग हो गई है. वहीं अनेक शालाओं ने श्रेणी में बदलाव किया है.
बहरहाल विदर्भ में 11 जिले की 2091 शालाओं ने शिक्षा का अधिकार आरटीई अंतर्गत पंजीयन करवाया है. जहां कुल 21 हजार सीटें आरटीई के लिए रखी गई है. पिछले साल की तुलना में यह संख्या कम होने की जानकारी दी गई. पिछले वर्ष 9138 शालाओं ने राज्य में आरटीई हेतु पंजीयन करवाया था. जिससे 102434 सीटें प्रदेश में उपलब्ध हो सकी थी.
जिला निहाय शाला पंजीयन
अकोला 187 1983
अमरावती 218 2387
वाशिम 59 652
बुलढाणा 230 2818
यवतमाल 197 1971
चंद्रपुर 183 1516
गडचिरोली 56 472
भंडारा 87 827
गोेंदिया 123 970
नागपुर 639 6960
वर्धा 112 1266